काबुल के करीब पहुंचा तालिबान, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने देश को किया संबोधित, कही ये बात
Afghanistan News अफगानिस्तान पर तालिबान ने अपना प्रभाव बढ़ते हुए कई शहरों पर कब्जा जमा लिया है. इस बीच, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (President Ashraf Ghani) ने टेलीविजन के माध्यम से तालिबान द्वारा प्रमुख क्षेत्रों पर कब्जा जमाए जाने के बाद पहली सार्वजनिक टिप्पणी की है.
Afghanistan News अफगानिस्तान पर तालिबान ने अपना प्रभाव बढ़ते हुए कई शहरों पर कब्जा जमा लिया है. इस बीच, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने टेलीविजन के माध्यम से तालिबान द्वारा प्रमुख क्षेत्रों पर कब्जा जमाए जाने के बाद पहली सार्वजनिक टिप्पणी की है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने लोगों को संबोधित करते हुए पिछले 20 वर्षों की उपलब्धियों को जाया नहीं होने देने की प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि तालिबान के हमले के बीच राय-मशविरा जारी है.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि मौजूदा दौर में अफगान सुरक्षा और रक्षा बलों को संगठित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. देश में तालिबानी चरमपंथियों द्वारा जो उत्पात मचाया जा रहा है उसपर सरकार की नजर है. उन्होंने कहा कि सरकार देश में अस्थिरता हिंसा, पलायन रोकने की दिशा में काम कर रही है. इस हालात में युद्ध की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
Under the current situation, remobilizing the Afghan security and defense forces is our top priority: Afghanistan President Ashraf Ghani, as reported by TOLOnews pic.twitter.com/pwgKgqzjkd
— ANI (@ANI) August 14, 2021
अपने संबोधन में अशरफ गनी ने कहा कि एक राष्ट्रपति के रूप में मेरा ध्यान लोगों की अस्थिरता, हिंसा और विस्थापन को रोकने पर है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सुरक्षा और रक्षा बलों को दोबारा संगठित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि हत्याओं को बढ़ने से रोकने, बीते 20 सालों के हासिल को नुकसान से बचाने, विनाश और लगातार अस्थिरता को रोकने के लिए वह अफगानों पर थोपे गए युद्ध को मंजूरी नहीं देंगे. अशरफ गनी ने कहा कि वह मौजूदा स्थिति को लेकर स्थानीय नेताओं और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से साथ परामर्श कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान अफगानिस्तान की लगभग 50 फीसदी प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर चुका है. गुरुवार को उसने अफगानिस्तान के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े शहर को अपना निशाना बनाया. अफगान में हालात सुधरने की जगह बिगड़ते जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, तालिबान ने उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी अफगानिस्तान के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लिया है और अब वे राजधानी काबुल से सिर्फ 11 किलोमीटर दक्षिण में सरकारी बलों से जंग कर रहे हैं.
Also Read: राष्ट्रपति अशरफ गनी दे सकते हैं इस्तीफा! कंधार पर भी तालिबान का कब्जा