17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Afghanistan Update : काबुल एयरपोर्ट के बाहर खून से लथपथ लाशें

Afghanistan Update; काबुल एयरपार्ट के बाहर फायरिंग में तीन लोगों की मौत की खबर है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार खून से लथपथ शव को देखा गया है. बताया जा रहा है कि यहां भारी गोलीबारी हो रही है.







Afghanistan Update : काबुल एयरपोर्ट के बाहर खून से लथपथ लाशें





Afghanistan Update : काबुल एयरपोर्ट के बाहर खून से लथपथ लाशें


Prabhat khabar Digital






काबुल एयरपार्ट के बाहर फायरिंग में तीन लोगों की मौत की खबर है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार खून से लथपथ शव को देखा गया है. बताया जा रहा है कि यहां भारी गोलीबारी हो रही है.


Afghanistan Update | pti





अमेरिका और यूरोपीय संघ के नेतृत्व में 60 से अधिक देशों ने संयुक्त बयान जारी किया है जिसमें अफगानिस्तान में शक्तिशाली पदों पर आसीन लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे मानवीय जीवन और संपत्ति की रक्षा की जिम्मेदारी और जवाबदेही लें और सुरक्षा एवं असैन्य व्यवस्था की बहाली के लिए तुरंत कदम उठाएं.


Afghanistan Update | pti





अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद व्हाइट हाउस के बाहर नारे लगाये जा रहे हैं. वहां लोग बाइडेन आपने धोखा दिया जैसे नारे लगा रहे हैं.


Afghanistan Update | pti





काबुल से भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया को दो विमान स्टैंडबाय पर रखने को कहा गया है. सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है.


Afghanistan Update | pti





काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास गोलीबारी हुई है जिसका वीडियो सामने आया है. यहां कमर्शियल उड़ानें सस्पेंड कर दी गई है. बताया जा रहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर US आर्मी ने हवाई फायरिंग की है. भीड़ को काबू में करने की कोशिश की जा रही है.


Afghanistan Update | pti





तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि काबुल में हालात सामान्य हैं.


Afghanistan Update | pti





अमेरिकी सेना ने काबुल एयरपोर्ट को सुरक्षित किया है. यूएस विदेश विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है.


Afghanistan Update | pti





तालिबान ने ऐलान किया है कि राष्ट्रपति और राजनयिकों के देश छोड़ने के साथ ही युद्ध खत्म हो गया है.


Afghanistan Update | pti





अमेरिकी सेना की वापसी के बीच अफगानिस्तान में दूतावास से अमेरिकी झंडा हटाया गया है.


Afghanistan Update | pti





अफगानिस्तान संकट पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह अमेरिका के इतिहास में बड़ी हार के तौर पर दर्ज होगी.


Afghanistan Update | pti





UN प्रमुख ने अफगानिस्तान के लोगों से संयम बरतने को कहा है महिलाओं व लड़कियों को लेकर चिंता जाहिर की है.


Afghanistan Update | pti





अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से ब्रिटेन के लोगों को वापस ले जाने सेना पहुंची है.


Afghanistan Update | pti



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें