तालिबान का खौफ : गंदे नाले के बीच खड़े होकर अफगानी लगा रहे मदद की गुहार…

Taliban News : काबुल एयरपोर्ट का मंजर इस बात का गवाह है कि वहां के लोग किस कदर खौफजदा हैं. कुछ देर पहले बीबीसी के पूर्व पत्रकार इयान पैननेल ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें अफगानी नागरिक घुटने तक गंदे पानी से भरे नाले में खड़े दिखाई दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2021 5:30 PM

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से वहां से अफगानी नागरिक जान बचाकर भागना चाह रहे हैं. उनकी स्थिति ऐसी है कि वे ना तो वहां चैन से जी पा रहे हैं और ना ही उन्हें यह भरोसा है कि वे सुरक्षित अफगानिस्तान से निकल पायेंगे.

काबुल एयरपोर्ट का मंजर इस बात का गवाह है कि वहां के लोग किस कदर खौफजदा हैं. कुछ देर पहले बीबीसी के पूर्व पत्रकार इयान पैननेल ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें अफगानी नागरिक घुटने तक गंदे पानी से भरे नाले में खड़े दिखाई दे रहे हैं और वे अमेरिकी सैनिकों से यह गुजारिश कर रहे हैं कि उन्हें काबुल एयरपोर्ट में घुसने दिया जाये. ये नागरिक किसी भी तरह अफगानिस्तान छोड़कर जाना चाहते हैं. अफगानी नागरिक अमेरिकी सैनिकों को अपने कागजात लहराकर दिखा रहे हैं.

https://twitter.com/IanPannell/status/1430444866216005633

दरअसल तालिबान ने मंगलवार को यह घोषणा कर दी है कि वे अफगानी नागरिकों के देश छोड़कर जाने से नाराज है और उसने अमेरिका और इंग्लैंड से यह कहा है कि वे अफगानिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर ना लेकर जायें.

सीएनएन के हवाले से यह सूचना सामने आ रही है कि अफगानी नागरिकों को एयरपोर्ट की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है उनके लिए मार्ग अवरुद्ध कर दिये गये हैं, हालांकि विदेशी लोगों को अफगानिस्तान छोड़ने की इजाजत है.

तालिबान ने अफगानिस्तान में 20 साल पहले जो कुछ किया है उसका खौफ लोगों के दिलोदिमाग पर अबतक छाया हुआ है, यही वजह है कि अफगानी जान बचाकर वहां से भागना चाह रहे हैं. कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आयी थीं कि अफगानी महिलाएं बच्चों को कांटेवाले तार के पार फेंक दे रही हैं ताकि अमेरिकी सैनिक उन्हें पकड़ लें और वे सुरक्षित रह जायें, कई बच्चे तार में फंस भी गये थे. यह हृदय विदारक घटना इसलिए देखने को मिल रही है क्योंकि अफगानिस्तान के लोग खौफ में हैं.

Also Read: Schools re-opening : एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश दिल्ली में फेज वाइज खोले जायें स्कूल

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version