23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Africa: मलावी में फ्रेडी तूफान ने मचाया तहलका, 320 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

अफ्रीका के मलावी में तूफान ने तहलका मचा के रखा है. यहां हालात इतने ज्यादा बिगड़ चुके हैं कि अबतक 300 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. यहां लोगों को सिर्फ अपने जरूरत का सामान जुटाने के लिए काफी जद्दोजहत करनी पड़ रही है.

Africa Freddy Storm: अफ्रीका के मलावी में इस समय हालात काफी बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं. यहां रह रहे लोगों को आये दिन नयी-नयी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. तबाही का सिलसिला और भी बढ़ गया जब यहां फ्रेडी तूफान ने दस्तक दिया. इस तूफान की वजह से भयानक तबाही हुई है. हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि बाढ़ और बारिश की वजह से यहां 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है. तूफान की वजह से लोगों को यहां अपनी रोजमर्रा की चीजों को जुटाने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. फ्रेडी तूफान की वजह से लोगों ने जान तो गंवाई ही है लेकिन, इसके साथ ही हजारों की संख्या में लोग बेघर भी हो गए हैं. फ्रेडी तूफान बुधवार से निष्प्रभावी हो गया है लेकिन, मौसम निगरानी केंद्रों ने अलर्ट जारी की है जिसमें उन्होंने आने वाले कुछ समय में यहां बाढ़ और भूस्खलन के खतरे की जानकारी दी है.

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

सामने आयी जानकारी के मुताबिक यहां अभी तक कुल मरने वालों की संख्या 326 तक पहुंच चुकी है. लेकिन, आने वाले समय में यह आंकड़े और भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इस तूफान की वजह से करीबन 88,000 लोग बेघर भी हुए हैं. यहां संपर्क भी बुरी तरह से बाधित हो चुका है. तूफान की वजह से हुए नुकसान को देखते हुए राष्ट्रपति लजारस चकवेरा ने 14 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की है. वहीं, मोजाम्बिक प्रशासन की अगर माने तो अभी तक यहां कुल 53 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि, 55,000 लोग बेघर हो गए हैं. मलावी में हालात इतने बुरे हैं कि यहां लोगों को रोजमर्रा की चीजें जुटाने के लिए ही काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश और बाढ़ के हालातों के बीच कई सड़कें जमीन में समा गई हैं और सड़क में जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं.

Also Read: Nepal News:नेपाल के पीएम का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकरों ने किया ये मैसेज
रेस्क्यू का काम जारी

मलावी में आये इस तूफान की वजह से पहाड़ों से मिटटी बहकर शहर में आगयी है. यह कीचड लोगों के घरों में घुस गयी है. लगातार बदतर होते हालातों को ध्यान में रखते हुए यहां राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. फ्रेडी तूफान का सबसे ज्यादा असर ब्लैंटायर शहर के पास देखा गया है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन की अगर माने तो फ्रेडी दक्षिणी गोलार्ध में अब तक आए तूफानों में सबसे शक्तिशाली हो सकता है. केवल यहीं नहीं इसे सबसे लंबे समय तक चलने वाला ट्रॉपिकल साइक्लोन भी बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें