18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 दिनों की शांति के बाद फिर उग्र हुआ रूस, यूक्रेन पर ताबड़तोड़ ड्रोन हमला, 24 घंटे में 27 एयर स्ट्राइक

करीब दो हफ्तों की शांति के बाद रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन से हमला कर दिया. गौरतलब है कि रूस की प्राइवेट आर्मी वैग्नर के विद्रोह के बाद यह रूस का बड़ा हमला था. रूसी ड्रोन ने कीव के कई ठिकानों को निशाना बनाया. वहीं यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के कई ड्रोन को मार गिराया है.

12 दिनों की शांति के बाद एक बार फिर यूक्रेन की जमीन रूसी हमले से धुंआ-धुंआ हो गई. यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने ड्रोन से हमला किया है. कीव के रक्षा अधिकारियों ने कहा कि रूस की ओर से 12 दिनों में ड्रोन से हमला किया है. वहीं, कीव के प्रशासनिक प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि रूस की ओर से भेजे गए सभी ईरान निर्मित शहीद ड्रोन का पता लगाकर उन्हें मार गिराया गया है. कीव के क्षेत्रीय गवर्नर रुसलान क्रावचेंको ने बताया कि कीव शहर के अलावा आसपास के इलाकों को भी निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि नष्ट किए गए ड्रोन का मलबा गिरने से एक व्यक्ति घायल हुआ है.

हालांकि, यूक्रेन के अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि रूस ने कीव पर हमले के लिए कितने ड्रोन विमान का इस्तेमाल किया, लेकिन यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस की ओर से पूरे देश में आठ शहीद ड्रोन और तीन कैलिबर क्रूज मिसाइल से हमले किए गए. खेरसॉन के यूक्रेन के नियंत्रण वाले क्षेत्र के प्रवक्ता ओलेक्संदर तोलोकोन्निकोव ने बताया कि रूस द्वारा ड्रोन विमानों से रात में की गई बमबारी में 13 साल का एक किशोर घायल हो गया.

तोलोकोन्निकोव ने कहा कि यह किशोर उस समय घायल हुआ, जब रूस ने बेरीस्लेच जिले में निपर नदी के किनारे बसे माइलव गांव में बम बरसाए. उन्होंने बताया, किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है. तोलोकोन्निकोव के मुताबिक, खेरसॉन प्रांत में रविवार सुबह तक बमबारी जारी रही, जिसमें कुल चार लोग घायल हुए हैं.

Also Read: तेलंगानाः BRS के साथ कोई समझौता नहीं, खम्मम में गरजे राहुल गांधी, कहा- बीआरएस यानी बीजेपी रिश्तेदार समिति

जनरल स्टाफ की ओर से रविवार सुबह दी गई नियमित जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान रूस ने 27 हवाई हमले और एक मिसाइल हमला किया. उसने मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर से भी 80 हमलों को अंजाम दिया. वहीं, रूस के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हवाई रक्षा प्रणाली ने यूक्रेन की सीमा से सटे बेलगोरोद क्षेत्र में एक ड्रोन को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी कुर्स्क इलाके में भी गोलाबारी हो रही है, लेकिन उसमें जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें