14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया को दे वैक्सीन, WHO ने याद दिलायी कोवैक्स कमिटमेंट

न्यूयार्क : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को कोरोना का टीका वैश्विक समुदाय को भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है. डब्ल्यूएचओ (WHO) प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने कहा है कि भारत में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) का प्रकोप कम होने के बाद सीआईआई को वैक्सीन की आपूर्ति के लिए कोवैक्स प्रतिबद्धताओं को पूरा करना होगा. भारत में इस वक्त एसआईआई कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का सबसे बड़ा उत्पादक है.

न्यूयार्क : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को कोरोना का टीका वैश्विक समुदाय को भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है. डब्ल्यूएचओ (WHO) प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने कहा है कि भारत में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) का प्रकोप कम होने के बाद सीआईआई को वैक्सीन की आपूर्ति के लिए कोवैक्स प्रतिबद्धताओं को पूरा करना होगा. भारत में इस वक्त एसआईआई कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का सबसे बड़ा उत्पादक है.

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि पूर्व में ही एसआईआई से कोवैक्स के तहत वैक्सीन के आपूर्ति का करार किया गया है. कोवैक्स एक वैश्विक पहल है, जिसके तहत दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति की जानी है. इसका नियंत्रण डब्ल्यूएचओ के हाथ में होगा. डब्ल्यूएचओ की बच्चों और महिलाओं के लिए बनी इकाई यूनिसेफ ने भी एसआईआई से कोवैक्स प्रतिबद्धताओं का पूरा करने को कहा है.

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुनिया भर में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि इस समय भारत इस वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित है. ऐसे विश्व एक बार जब भारत में इस विनाशकारी वायरस का प्रकोप कम हो जाए तो वैक्सीन निर्माताओं को कोवैक्स की प्रतिबद्धता पूरी करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

Also Read: कोरोना संक्रमित हो चुके लोगों को 9 महीने बाद लगनी चाहिए वैक्सीन, NTAGI ने सरकार से की सिफारिश

भारत में कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच सरकार ने यहां दो प्रमुख वैक्सीन निर्माताओं को भारत में वैक्सीन की सप्लाई में कमी नहीं करने का निर्देश दिया है. दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत भारत में 1 मई 2021 से 18 प्लस के सभी नागरिकों के लिए कोरोना का टीका लगाने का काम शुरू हो गया है. ऐसे में राज्यों को काफी मात्रा में वैक्सीन की जरूरत है.

इस समय भारत में सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सिन टीकाकरण में मुख्य रूप से इस्तेमाल किये जा रहे हैं. राज्यों को कंपनियों से टीके की सीधी खरीद की अनुमति केंद्र सरकार ने दे रखी है. ऐसे में कई राज्यों ने काफी संख्या में टीके का ऑर्डर दे रखा है. दोनों ही कंपनियां अपने उत्पादन को बढ़ाकर टीके की आवश्यकता को पूरा करने में लगी हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें