22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Earthquake: तुर्की-सीरिया में भारी तबाही के बाद अब न्यूयॉर्क में भूकंप के झटके, टूट गया 40 साल का रिकॉर्ड

अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. अमेरिका के भूविज्ञान सर्वेक्षण विभाग ने प्राथमिक जानकारी में बताया कि स्थानीय समायुनसार सुबह छह बजकर 15 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बफेलो का पूर्वी उपनगर वेस्ट सिनेका था और इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई.

दक्षिण पूर्वी तुर्किये और दक्षिणी सीरिया में 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 2300 से अधिक लोगों की जान जाने के बाद अब न्यूयॉर्क की धरती पर कांप उठी है. पिछले 40 साल का सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया जा रहा है. हालांकि जानमाल की कोई हानह नहीं हुई है.

भूकंप का केंद्र बफेलो का पूर्वी उपनगर वेस्ट सिनेका था

अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. अमेरिका के भूविज्ञान सर्वेक्षण विभाग ने प्राथमिक जानकारी में बताया कि स्थानीय समायुनसार सुबह छह बजकर 15 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बफेलो का पूर्वी उपनगर वेस्ट सिनेका था और इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई.

40 साल के बाद आया न्यूयॉर्क में सबसे शक्तिशाली भूकंप

भूकंप विज्ञानी यारेब अल्तावील ने बताया कि न्यूयॉर्क में यह गत 40 साल के बाद आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था. भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए. काउंटी की आपात सेवा के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बफेलो से करीब 20 मील उत्तर में नियाग्रा फॉल सहित 30 मील के व्यास में भूकंप के झटके महसूस किए गए. कनाडा ने भूंकप की तीव्रता 4.2 मानी गई और हल्के झटके दक्षिणी ओंटारियो में महसूस किए गए.

Also Read: भूकंप पीड़ित तुर्की की ओर भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत सामग्री के साथ जल्द रवाना होगी एनडीआरएफ की दो टीम

तुर्की और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही

तुर्की और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही मची हुई है. अबतक 2300 लोगों की मौत हो गयी, तो 7000 से अधिक लोग घायल हो गये. भूकंप से कई इमारतें ध्वस्त हो गयीं. हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. भूकंप उपरांत झटके अब भी महसूस किए जा रहे हैं. विभिन्न शहरों में बचावकर्मी और निवासी ध्वस्त हुई इमारतों से जिंदा लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

1999 में भी भूकंप से गयी थी 18 हजार लोगों की जान

यह इलाका प्रमुख भूकंप संभावित क्षेत्र में पड़ता है और वर्ष 1999 में उत्तर पश्चिमी तुर्की में आए इसी तरह के शक्तिशाली भूकंप में करीब 18 हजार लोगों की मौत हुई थी. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर 18 किलोमीटर की गहराई पर था. प्रांतों में इसके झटके महसूस किए गए. सर्वेक्षण के मुताबिक, कुछ घंटे के बाद 7.5 तीव्रता का एक और भूकंप महसूस किया गया, जिसका केंद्र पूर्व के केंद्र से महज 100 किलोमीटर दूर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें