Loading election data...

अमेरिका के बाद मिस्र दौरे पर PM Modi, शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ राष्ट्रपति सीसी से कई मुद्दों पर करेंगे बात

पीएम मोदी का आज से दो दिवसीय मिस्र की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. अपनी मिस्र यात्रा के दौरान पीएम मोदी प्रथम विश्व युद्ध में मिस्र और फलस्तीन में जान गंवाने वाले बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

By Pritish Sahay | June 24, 2023 7:43 AM

PM Modi, Egypt: पीएम मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पूरी हो गई है. अमेरिका के बाद अब आज यानी शनिवार से अफ्रीकी देश मिस्र की यात्रा पर रहेंगे. पीएम मोदी 2 दिवसीय मिस्र की राजकीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी अमेरिकी से मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचेंगे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. मिस्र में पीएम मोदी राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के साथ बैठक करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी को बतौर चीफ गेस्ट भारत बुलाया गया था.

प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा में रहेंगे. पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर यह राजकीय यात्रा कर रहे हैं. बता दें, 1997 के बाद द्विपक्षीय यात्रा पर मिस्र की यात्रा पर जाने वाले पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं.

अपनी मिस्र यात्रा के दौरान पीएम मोदी प्रथम विश्व युद्ध में मिस्र और फलस्तीन में जान गंवाने वाले बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. पीएम मोदी हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक जायेंगे और शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. बता दें, हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक करीब 4000 भारतीय सैनिकों के स्मारक के रूप में बनाया गया है जो प्रथम विश्व युद्ध में मिस्र और फलस्तीन में शहीद हुए थे.

मिस्र दौरे में इन मुद्दों पर हो सकती है बात
पीएम मोदी ने अमेरिका में कहा कि वो मिस्र की यात्रा को लेकर उस्ताहित हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि वो राष्ट्रपति सीसी और मिस्र सरकार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. उन्होंने कहा कि मुझे मिस्र में ऊर्जावान भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी अल हकीम मस्जिद जायेंगे. इसके अलावा अपने दौरे में पीएम मोदी इंडिया यूनिट के साथ भी संवाद करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

काफी अहम रहा पीएम मोदी का अमेरिका दौरा
मिस्र से पहले पीएम मोदी अमेरिकी की राजकीय यात्रा पर थे. पीएम मोदी का अमेरिका यात्रा दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती लाने वाला साबित हुए. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की. साथ ही भारत और अमेरिका के बीच सहमति और सहयोग का नया अध्याय शुरू हो गया है. वहीं पीएम मोदी ने यूएस में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारत अमेरिका संबंध, रूस यूक्रेन युद्ध, जलवायु लक्ष्यों, महिला सशक्तिकरण, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई समेत कई अहम मुद्दों पर भारत का पक्ष रखा.

भाषा इनपुट से साभार

Also Read: लोकतंत्र पर संदेश, आतंकवाद पर प्रहार, सबका साथ सबका विकास… बाइडन संग स्टेट डिनर में PM मोदी की 5 बड़ी बातें

Next Article

Exit mobile version