अमेरिका में 400 से अधिक विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि एयर मिशन सिस्टम फेल होने से 400 से अधिक विमान उड़ान नहीं भर पाया. सिस्टम को ठीक करने की कोशिश की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक,
यूनाइटेड स्टेट्स एफएए अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहा है. यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि हम अंतिम सत्यापन जांच कर रहे हैं. सिस्टम को अभी पुनः लोड कर रहे हैं.
कंप्यूटर की खराबी के बाद उड़ानें प्रभावित: जानकारी के मुताबिक, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) में कंप्यूटर की खराबी के बाद अमेरिका में कई स्थानों पर उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. एफएए ने एक ट्वीट में कहा कि वह अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने पर काम कर रहा है. एफएए ने कहा, हम अंतिम सत्यापन जांच कर रहे हैं और अब सिस्टम को फिर से लोड कर रहे हैं.
United States FAA working to restore its Notice to Air Missions System. We are performing final validation checks and reloading the system now. Operations across the National Airspace System are affected: US Federal Aviation Administration https://t.co/64HW0c2bgC pic.twitter.com/3gNMNpBSPy
— ANI (@ANI) January 11, 2023