इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के बाद 62 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, जावा सागर से मिले बॉडी पार्ट्स और मलबे
जकार्ता : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के बाद 62 लोगों को ले जा रहे श्रीविजय एयर विमान का संपर्क संपर्क टूट गया. एसोसिएटेड प्रेस अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि इंडोनेशियाई बचाव दल को 62 लोगों को ले जा रहे बोईंग 737-500 के जकार्ता से टेक ऑफ होने के कुछ समय बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जावा सागर बॉडी पार्ट्स, कपड़े के टुकड़े और धातु के मलबे मिले हैं.
जकार्ता : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के बाद 62 लोगों को ले जा रहे श्रीविजय एयर विमान का संपर्क संपर्क टूट गया. एसोसिएटेड प्रेस अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि इंडोनेशियाई बचाव दल को 62 लोगों को ले जा रहे बोईंग 737-500 के जकार्ता से टेक ऑफ होने के कुछ समय बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जावा सागर बॉडी पार्ट्स, कपड़े के टुकड़े और धातु के मलबे मिले हैं.
A Sriwijaya Air plane with 62 people including 12 crew on board lost contact after taking off from Indonesia's capital Jakarta. Rescuers said suspected debris had been found in the sea off the city: Reuters https://t.co/ddpTICMT0C
— ANI (@ANI) January 9, 2021
Indonesian rescuers have pulled out body parts, pieces of clothing and scraps of metal from the Java Sea, a day after a Boeing 737-500 with 62 people on board crashed shortly after takeoff from Jakarta, reports The Associated Press quoting officials.
— ANI (@ANI) January 10, 2021
बताया जाता है कि यह विमान इंडोनेशिया के जकार्ता से पश्चिम कालीमंतन प्रांत के पोंटियानक के लिए उड़ान भरा था. उड़ान भरने के बाद श्रीविजय एयर विमान का संपर्क टूट गया. वहीं, विमानन कंपनी ने कहा है कि विस्तृत जानकारी जुटायी जा रही है.
Media Statement: Informasi Penerbangan Sriwijaya Air SJ-182 pic.twitter.com/6TwW1iMglm
— Sriwijaya Air (@SriwijayaAir) January 9, 2021
श्रीविजय एयर कंपनी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि जकार्ता से पोंटियानक के लिए नौ जनवरी, 2021 को एसजे-182 उड़ान का संपर्क वेस्टर्न इंडोनेशियन टाइम 14:40 पर संपर्क टूट गया है.
साथ ही कहा कि हमारे विमान में छह सक्रिय चालक दल हैं. उड़ान एसजे-182 के यात्रियों का विवरण बताते हुए कंपनी ने कहा है कि यात्रियों में 40 वयस्क, सात बच्चे, तीन बच्चियां और छह चालक दल के सदस्य हैं.
श्रीविजय एयर ने विमान में सफर करनेवाले यात्रियों के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के लिए हॉटलाइन नंबर जारी किया है. ये नंबर 021-80637816 और 021-80637817 हैं.
इधर, कजाकिस्तान में रहनेवाले वेनेजुएला के पायलट ने ट्वीट कर दुर्भाग्य से श्रीविजय एयर विमान जकार्ता इंडोनेशिया की उड़ान संख्या sjy-182 के पहले हिस्से मिले. विमान में मारे गये यात्रियों के लिए प्रार्थना करें.
Unfortunately first parts of the #SriwijayaAir #plane found near #jakarta #Indonesia #flight number #sjy182 #prayforthem #PrayforSriwijayaAir 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/gedaLKSIOz
— Luvinalejo (@luvinalejo) January 9, 2021