Terror news : ईरान से ऑपरेट हो रहा अलकायदा का नेटवर्क, अमेरिका ने बताया नए सरगना का नाम
अल जवाहिरी के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन की कमान Saif al-Adel के हाथ में आ गई है. अमेरिकी प्रवक्ता के मुताबिक 62 साल के Saif al-Adel मिस्र में स्पेशल फोर्स का हिस्सा रह चुका है. वह ले़ कर्नल पद से रिटायर हुआ है. उसने 11 सितंबर 2001 के हमले में मदद की थी.
अलकायदा (Al Qaida new chief) को नया चीफ मिल गया है. जुलाई 2022 में अयमान अल जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन की कमान Saif al-Adel के हाथ में आ गई है. Saif al-Adel मिस्र का है. यह खुलासा अमेरिकी विदेश विभाग ने किया है.
ईरान से अलकायदा का नेटवर्क ऑपरेट कर रहे प्रवक्ता के मुताबिक Saif al-Adel ईरान से अलकायदा का नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है. हालांकि अभी उसे ‘अमीर’ का ओहदा नहीं दिया गया है. तालिबान ने अब तक अलकायदा के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है. इस कारण Saif al-Adel अमीर नहीं बन पाया है. जवाहिरी बीते साल काबुल में एक हमले में ढेर हो गया था.
प्लेन हाईजैक करने वालों को ट्रेनिंग दी: अमेरिकी प्रवक्ता के मुताबिक 62 साल के Saif al-Adel मिस्र में स्पेशल फोर्स का हिस्सा रह चुका है. वह ले़ कर्नल पद से रिटायर हुआ है. उसने 11 सितंबर 2001 के हमले में मदद की थी. उसने प्लेन हाईजैक करने वालों को ट्रेनिंग दी थी. वह 2002 से ईरान में है. उसे पहले नजरबंद रखा गया था. इसके बाद आजाद होने के बाद उसने पाकिस्तान के कई दौरे किए. FBI काउंटर टेरेरिज्म के पूर्व जांचकर्ता अली सौफन के मुताबिक Saif al-Adel सबसे अनुभवी जवान है, जो किसी जिहादी संगठन का हिस्सा है.
2022 में मरा था जवाहिरी: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बीते साल पुष्टि की थी कि अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में मारा गया है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सीआईए द्वारा चलाए गए आतंकवाद विरोधी अभियान में वह मारा गया था. उसने और ओसामा बिन लादेन ने मिलकर 9/11 हमले की साजिश रची थी.
बाइडेन ने बताया था कि अल-जवाहिरी ने अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ हत्या और हिंसा की साजिश रची थी. एफबीआई ने अपनी मोस्ट वांटेड आतंकवादी लिस्ट (Most Wanted Terrorist) में जवाहिरी को डेड घोषित कर दिया था. बिन लादेन की मौत के बाद मिस्र के 71 वर्षीय डॉक्टर जवाहिरी ने अल कायदा की कमान संभाली थी.