बिल गेट्स को पछाड़ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने एलेन मस्क, जानें कौन हैं तीसरे और चौथे नंबर पर

टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO Elon Musk) एलन मस्क अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हो गये हैं. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के फाउंडर बिल गेट्स को पछाड़ कर यह उपलब्धि हासिल की है. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने 49 वर्ष के एलन मस्क की नेटवर्थ 7.2 अरब डॉलर बढ़कर 127.9 अरब डॉलर हो गई है. उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल होने के कारण उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2020 1:35 PM

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हो गये हैं. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को पछाड़ कर यह उपलब्धि हासिल की है. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने 49 वर्ष के एलन मस्क की नेटवर्थ 7.2 अरब डॉलर बढ़कर 127.9 अरब डॉलर हो गई है. उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल होने के कारण उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई है.

कोरोना संक्रमण के कारण जहां कई बड़े कंपनियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी ऐसे दौर में एलन मस्क ने इस साल अपनी नेटवर्थ में करीब 110.3 अरब डॉलर जोड़े हैं. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक एलेन मस्क जनवरी में दुनिया के अमीरों की सूची में 35वें स्थान पर थे पर उन्होंने लंबी छलांग लगायी और अब वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक शनिवार को 183 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस पहले नंबर पर थे. 128 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स दूसरे नंबर पर थे, जहां अब एलन मस्क आ गए हैं. 105 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ड चौथे नंबर पर और जबकि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक इस साल एलेन मस्क की संपत्ति में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है. अब तक जेफ बेजोस की संपत्ति में 67.7 अरब डॉलर, बिल गेट्स की संपत्ति में 14.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ जबकि सबसे अधिक एलन मस्क की संपत्ति में 93.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इस साल अब तक सबसे ज्यादा एलन मस्क की संपत्ति में ही तेजी आई है.

Also Read: मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकियों को धन उपलब्ध कराने से रोकने के मामले में जी-20 के सदस्य देशों को मानदंड प्रस्तुत करना चाहिए : FATF

ऐसा दूसरी बार हुआ है जब बिल गेट्स दूसरे नंबर से फिसले हैं. बिल गेट्स बहुत सालों से नंबर एक पर बने हुए थे लेकिन अमेजन फाउंडर जेफ बिजोस के 2017 में नंबर एक पर आने के बाद बिल गेट्स दूसरे पायदान पर आ गए. बिल गेट्स की नेटवर्थ अधिक होती लेकिन बीते सालों में उन्होंने काफी पैसा दान किया है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version