22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेक्सिको की संसद में रखी गयी 1000 साल पुरानी Alien की लाश ! हाथों में थी सिर्फ तीन उंगलियां

अमेरिकन फॉर सेफ एयरोस्पेस के कार्यकारी डायरेक्टर और पूर्व अमेरिकी नौसेना पायलट रयान ग्रेव्स भी उपस्थित थे. ग्रेव्स ने जुलाई में अमेरिकी कांग्रेस को शपथ के तहत इस खतरे के बारे में गवाही दी थी कि अज्ञात हवाई घटनाएं अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

एलियंस या फिर दूसरे दुनिया में रहने वाले लोगों को लेकर चर्चा हमेशा गर्म रहता है. यह एक रोचक विषय है और शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे इस विषय में जानने में दिलचस्पी न हो. आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने वाले हैं जिसे पढ़ने के उन सभी को काफी आश्चर्य होगा जो कि मानते हैं कि एलियन जैसी कोई चीज होती ही नहीं है या फिर उन लोगों को भी दिलचस्पी होगी जो कि एलियंस में भरोसा रखते हैं. बता दें यह घटना मेक्सिको सिटी की है और यहां एक पब्लिक हियरिंग के दौरान दो एलियन शवों को जनता के समक्ष पेश किया गया. बता दें जो लोग यह मानते हैं कि हमारी धरती पर एलियंस आ चुके हैं, उनके लिए आज मेक्सिको सिटी में देश की कांग्रेस में एक अनोखी घटना घटी. स्थानीय मैक्सिकन मीडिया की कई रिपोर्टों के अनुसार, मेक्सिको कांग्रेस की एक पब्लिक हियरिंग के दौरान, जिसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया गया था, दो कथित ‘एलियन लाशों’ का अनावरण किया गया था, जिसके तुरंत बाद ‘यूएफओ और अज्ञात असामान्य घटनाएं’ दिखाने वाले कई वीडियो प्रदर्शित किए गए थे.


हमारे स्थलीय एवोलुशन का हिस्सा नहीं

दो छोटी गैर-मानवीय लाशों को सभी के देखने के लिए खिड़की वाले बक्सों में प्रदर्शित किया गया था. जब उपस्थित लोग और राष्ट्र आश्चर्यचकित होकर देख रहे थे, विशेषज्ञों ने शपथ के तहत गवाही दी कि नमूने हमारे स्थलीय विकास का हिस्सा नहीं थे. ये वे प्राणी नहीं हैं जो यूएफओ के मलबे के बाद पाए गए थे. वे डायटम (शैवाल) खदानों में पाए गए थे, और बाद में फॉसिल बन गए, पत्रकार और यूफोलॉजिस्ट जैमे मौसन ने शपथ के तहत कहा. मौसन ने मैक्सिकन सरकार के सदस्यों और अमेरिकी अधिकारियों को अपने निष्कर्ष बताते हुए संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नमूने का हाल ही में मेक्सिको के राष्ट्रीय स्वायत्त यूनिवर्सिटी में अध्ययन किया गया था, जहां वैज्ञानिक रेडियोकार्बन डेटिंग का इस्तेमाल करके डीएनए साक्ष्य निकालने में सक्षम थे. पेरू के कुस्को से प्राप्त छोटा ममीकृत नमूना 1,000 साल पुराना माना जाता है. मौसन ने कहा कि नमूने से प्राप्त डीएनए की तुलना अन्य डीएनए नमूनों से की गई और यह पता चला कि नमूनों का 30 प्रतिशत से अधिक डीएनए अज्ञात था. सुनवाई के दौरान शवों का एक्स-रे भी दिखाया गया, क्योंकि विशेषज्ञों ने शपथ के तहत कहा कि एक शव के अंदर अंडे थे और दोनों में ऑस्मियम सहित अत्यंत दुर्लभ धातुओं से बने प्रत्यारोपण थे.

रयान ग्रेव्स भी रहे उपस्थित

अमेरिकन फॉर सेफ एयरोस्पेस के कार्यकारी डायरेक्टर और पूर्व अमेरिकी नौसेना पायलट रयान ग्रेव्स भी उपस्थित थे. ग्रेव्स ने जुलाई में अमेरिकी कांग्रेस को शपथ के तहत इस खतरे के बारे में गवाही दी थी कि अज्ञात हवाई घटनाएं अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं. मेक्सिको कांग्रेस में सुनवाई देश भर में अज्ञात असामान्य घटनाओं के कई वीडियो के साथ शुरू हुई. एक वीडियो के बाद, एक विशेषज्ञ ने गवाही दी कि अमेरिकी विमान आमतौर पर यूएपी देखे जाने के तुरंत बाद क्षेत्र का चक्कर लगाते हैं.

कुछ ध्यान में रखने वाली बातें

हालांकि, यह सुनवाई मेक्सिको कांग्रेस में हुई, जिससे इसे कुछ विश्वसनीयता मिलती है, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि मौसन पहले भी ‘एलियंस’ के ‘फर्जी’ दावों से जुड़ा रहा है. जून 2017 में, मौसन पेरू में उस क्षेत्र में खोजी गई 5 ममियों के विश्लेषण में शामिल था जहां यूनेस्को की विश्व धरोहर नाज़्का लाइन्स साइट स्थित है. तस्वीरों में कथित तौर पर एक लम्बी खोपड़ी और प्रत्येक हाथ और पैर पर तीन उंगलियों के साथ एक मानव आकृति का झुका हुआ ममीकृत शरीर दिखाया गया था. हालांकि, बाद में उस एलियन खोज को खारिज कर दिया गया. ममीकृत शव को एक मानव बच्चे का दिखाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें