Loading election data...

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के कैबिनेट मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, महिंद्रा राजपक्षे बने रहेंगे पीएम

बताते चलें कि श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे बुरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। पिछले कई सप्ताह से देश की जनता को ईंधन और रसोई गैस के लिए लंबी कतारों में खड़े होने के साथ-साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 7:50 AM

कोलंबो/नई दिल्ली : सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में महिंद्रा राजपक्षे सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों ने रविवार की देर रात को एक साथ इस्तीफा दे दिया है. इन मंत्रियों ने प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि, कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे के बावजूद महिंद्रा राजपक्षे प्रधानमंत्री बने रहेंगे. उधर, देश में आपातकाल लगा हुआ है और सरकार के इन मंत्रियों ने आम जनता को भगवाने के भरोसे छोड़ दिया है. हालांकि, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर श्रीलंका में जगह-जगह लोगों का प्रदर्शन अब भी जारी है.

श्रीलंका में सबसे बड़ा आर्थिक संकट

बताते चलें कि श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे बुरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। पिछले कई सप्ताह से देश की जनता को ईंधन और रसोई गैस के लिए लंबी कतारों में खड़े होने के साथ-साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है. राजपक्षे ने अपनी सरकार के कदमों का बचाव करते हुए कहा है कि विदेशी मुद्रा का संकट उनके द्वारा नहीं पैदा किया गया है और आर्थिक मंदी काफी हद तक महामारी के कारण आई है.

श्रीलंका में विदेशी मुद्रा भंडार की भारी कमी

श्रीलंका के शिक्षा मंत्री एवं सदन के नेता दिनेश गुणवर्धने ने मीडिया को बताया कि कैबिनेट मंत्रियों ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि, उन्होंने सामूहिक इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया. बहरहाल, राजनीतिक विशेषज्ञों ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार में कमी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से सरकार द्वारा कथित रूप से गलत तरीके से निपटे जाने को लेकर मंत्रियों पर जनता का भारी दबाव था. कर्फ्यू के बावजूद शाम को व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

शुक्रवार से लगा है आपातकाल

श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराने और लोगों का हिंसक प्रदर्शन बढ़ने के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शुक्रवार देर रात एक विशेष गजट अधिसूचना जारी कर एक अप्रैल से तत्काल प्रभाव से आपातकाल लागू करने की घोषणा की थी. सरकार ने शनिवार शाम छह बजे से सोमवार (चार अप्रैल) सुबह छह बजे तक 36 घंटे का कर्फ्यू भी लगा दिया.

सोशल मीडिया पर लगा बैन हटा

इस बीच, श्रीलंका सरकार ने व्हाट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर लगाया गया प्रतिबंध रविवार को हटा दिया. देश में सरकार विरोधी प्रदर्शन से पहले देशव्यापी सार्वजनिक आपातकाल घोषित करने और 36 घंटे के कर्फ्यू के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. प्रतिबंध हटाए जाने के बारे में एक अधिकारी ने कहा कि फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टॉकटॉक, स्नैपचैट, व्हाट्सऐप, वाइबर, टेलीग्राम और फेसबुक मैसेंजर की सेवाएं 15 घंटे के बाद बहाल कर दी गईं. इन सेवाओं को पूरी तरह या आंशिक रूप से अवरुद्ध कर दिया गया था.

लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सरकार नाकाम

सोशल मीडिया पर बैन लगाने के बाद ‘कोलंबो पेज’ अखबार की एक खबर में कहा गया था कि इस कदम का उद्देश्य घंटों तक बिजली कटौती के बीच भोजन, आवश्यक वस्तुओं, ईंधन और दवाओं की कमी से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने में सरकार की नाकामी के विरोध में कोलंबो में लोगों को एकत्रित होने से रोकना था. साइबर सुरक्षा और इंटरनेट पर नजर रखने वाले निगरानी संगठन ‘नेटब्लॉक्स’ ने श्रीलंका में आधी रात के बाद रविवार को फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप, वाइबर और यू्ट्यूब समेत कई सोशल मीडिया मंचों पर पाबंदी लगाए जाने की पुष्टि की. खबर में कहा गया था कि श्रीलंका के प्रमुख नेटवर्क ऑपरेटर डायलॉग, श्रीलंका टेलीकॉम, मोबीटेल, हच इस पाबंदी के दायरे में हैं.

सरकार के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन

दरअसल, लोगों को घंटों तक बिजली कटौती और आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। विपक्षी सांसद हर्षा डीसिल्वा ने कहा कि हम श्रीलंका में लोकतंत्र की रक्षा करेंगे. विपक्षी सांसदों ने कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर की ओर मार्च करते हुए नारे लगाए और तख्तियां दिखाईं, जिन पर लिखा था : ‘दमन बंद करो’ और ‘गोटा घर जाओ’. पुलिस अधिकारियों ने स्क्वायर तक जाने वाले रास्तों पर अवरोधक लगा दिए. यह स्क्वायर 1948 में श्रीलंका की आजादी की याद में बनाया गया था.

Also Read: श्रीलंका के पास कागज-पेंसिल खरीदने के भी नहीं हैं पैसे, जानिए उसके आर्थिक दिवालिएपन के क्या हैं अहम कारण?
पश्चिमी प्रांत में 664 लोग गिरफ्तार

‘कोलंबो पेज’ अखबार की खबर के अनुसार, श्रीलंकाई पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर देश के पश्चिमी प्रांत में 664 लोगों को गिरफ्तार किया. ये गिरफ्तारियां शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह छह बजे के बीच चले अभियान के दौरान की गईं. उन्होंने बताया कि कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे लोगों को पकड़ने के लिए देशभर में और अभियान चलाए जा रहे हैं. श्रीलंका के एक व्यक्ति ने शनिवार को आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर सक्रिय उसके बेटे का पुलिस ने अपहरण कर लिया.

Next Article

Exit mobile version