22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel-US updates: अमेरिका ने इजरायल को 20 अरब डॉलर के हथियार पैकेज की दी मंजूरी

अमेरिका ने इजरायल को 20 अरब डॉलर के हथियार पैकेज की मंजूरी दी है. अमेरिका ने कहा है कि इजरायल की रक्षा के लिए और उसे एक मजबूत और विकसित देश बनाने के लिए अमेरिका हर प्रयास करेगा क्योंकि यह अमेरिकी राष्ट्रीय हितों के लिए भी महत्वपूर्ण है.

Israel-US updates: मिडिल ईस्ट में गाजा और इजरायल के बीच युद्ध की आशंका बढ़ती जा रही है. इस बीच अमेरिका ने इजरायल को 20 अरब डॉलर के हथियार पैकेज की मंजूरी दी है. अमेरिका का कहना है कि ईरान इस हफ्ते कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है और अमेरिका इजरायल की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. अमेरिका ने आगे यह भी कहा है कि इजरायल की रक्षा के लिए और उसे एक मजबूत और विकसित देश बनाने के लिए अमेरिका हर प्रयास करेगा क्योंकि यह अमेरिकी राष्ट्रीय हितों के लिए भी महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें Vinesh Phogat Disqualification Case: विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल या नहीं? 16 अगस्त को आएगा फैसला

हमें युद्ध के लिए तैयार रहना होगा – अमेरिका

अमेरिकी विदेश विभाग ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अमेरिका ने इजरायल को 18.82 अरब डॉलर में 50 एफ–15 लड़ाकू विमानों की बिक्री की मंजूरी दे दी है. इजरायल अमेरिका से अब लगभग 33,000 टैंक कारतूस, 50,000 विस्फोटक मोर्टार कारतूस और नए सैन्य कार्गो वाहन भी खरीदेगा. हालांकि एफ–15 जैसे विमान की डिलीवरी 2029 से शुरू होगी. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन किर्बी का कहना है कि ईरान और हिजबुल्लाह इस हफ्ते कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा.

मरने वालों की संख्या 40 हजार के पार

मंगलवार को हमास ने इजरायल के शहर तेल अवीव समेत कई अन्य इलाकों पर लगभग 90 रॉकेट से हमला किया है. इजरायली वायु सेना का कहना है कि थोड़ी देर पहले एक रॉकेट लॉन्च का पता चला है. यह रॉकेट गाजा पट्टी के इलाके को पार करते हुए इजरायल के मध्य में समुद्री क्षेत्र में गिरा है. वायु सेना ने बताया कि इस रॉकेट हमले को लेकर कोई अलार्म सक्रिय नहीं हुआ. इसी के तुरंत बाद एक और रॉकेट लॉन्च का पता चला, हालांकि यह रॉकेट इजरायल में नहीं आया है. बताया गया है कि तेल अवीव में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी है लेकिन इस हमले से कोई जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. बताया दें कि गाजा युद्ध में मरने वालों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें