America Attack on Syria: सीरिया में US का जोरदार हमला, एयर स्ट्राइक में मारे गए 37 आतंकी
America Attack on Syria: सीरिया में अमेरिकी के एयर स्ट्राइक में 37 आतंकवादी मारे गए हैं. अमेरिका ने चरमपंथी इस्लामिक स्टेट समूह और अलकायदा से संबंध रखने वाले आतंकी समूह पर हमला किया है.
America Attack on Syria: इजराइल हमास के बाद लेबनान पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. उधर अमेरिका ने सीरिया में हमला कर दिया है. सीरिया में दो हमलों में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट समूह और अलकायदा संबंधी एक समूह अमेरिकी सेना ने हमला किया है. इस हमले में संगठन से जुड़े 37 आतंकवादी मारे गए हैं. अमेरिकी सेना ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमले में मारे गए आतंकियों में दो शीर्ष आतंकवादी भी शामिल थे. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा कि उसने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में हमला किया, जिसमें अलकायदा से जुड़े हुर्रास अल-दीन समूह के एक शीर्ष आतंकवादी और आठ अन्य को निशाना बनाया गया.
अमेरिकी सेना ने 16 सितंबर को किए गए एक हमले की भी जानकारी दी. यह हमला मध्य सीरिया में एक दूरस्थ अज्ञात स्थान पर आईएस प्रशिक्षण शिविर किया गया था. अमेरिकी सेना ने हवाई हमला किया था. जिसमें इस हमले में 28 आतंकवादी मारे गये थे. बता दें, सीरिया में करीब 900 अमेरिकी सैनिक हैं जो मुख्य रूप से चरमपंथी आईएस समूह की वापसी को रोकने में लगे हैं. बता दें, आईएस ने 2014 में इराक और सीरिया में बड़े पैमाने पर कब्जा कर लिया था.
सीरिया में तैनात है अमेरिकी सैनिक
बता दें, सीरिया में करीब 900 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. ये सैनिक यहां चरमपंथी आईएस समूह की वापसी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें, आईएस ने 2014 में इराक और सीरिया में कई इलाकों में कब्जा कर लिया था. अमेरिकी सेना सीरिया में कुर्द नेतृत्व वाली सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज की मदद के लिए तैनात की गई है. हालांकि सीरिया और इराक में अमेरिकी सैनिकों और आईएसआईएस के लड़ाकों के बीच अक्सर छिटपुट गोलीबारी होती रहता है.
इजराइल का जारी है हमला
इधर, खाड़ी क्षेत्र में इजराइल भी आतंकियों पर जमकर हमला कर रहा है. बीते दिनो इजराइल के हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया. इजराइल ने रविवार को भी हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया. हमले में हिजबुल्ला का एक और प्रमुख सदस्य मारा गया है. आईडीएफ ने कहा कि उसके हवाई हमले में हिजबुल्ला की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक मारा गया है. भाषा इनपुट के साथ