अमेरिका : प्रदर्शकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, जांच शुरू

अमेरिका में रंगभेद के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी के प्रतिमा को क्षति पहुंचाया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भारतीय दूतावास एक बाहर लगे गांधीजी की प्रतिमा को अपमान किया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने प्रतिमा को ढ़क दिया गया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इस प्रतिमा का अनावरण पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई और अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने मिल कर किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2020 9:45 AM

वाशिंगटन : अमेरिका में रंगभेद के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी के प्रतिमा को क्षति पहुंचाया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भारतीय दूतावास एक बाहर लगे गांधीजी की प्रतिमा को अपमान किया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने प्रतिमा को ढ़क दिया गया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इस प्रतिमा का अनावरण पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई और अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने मिल कर किया था.

एएनआई के अनुसार अमेरिका के राजधानी वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास के बाहर लगे गांधीजी के प्रतिमा के पास आकर कुछ प्रदर्शनकारियों ने क्षति पहुंचाने की कोशिश की. प्रदर्शकारियों ने प्रतिमा का अपमान भी किया, जिसके बाद स्थानीय पार्क स्ट्रीट थाने ने इसपर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके अलावा प्रतिमा को ढ़क दिया गया है.

Also Read: अमेरिका में जगह-जगह आगजनी और लूटपाट से टेंशन में ट्रंप, सेना उतारने की धमकी

सेना की तैनाती से इंकार– अमेरिका में बीते बात दिनों से चल रहे प्रदर्शन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेना उतारने की बात कही थी, जिसे रक्षा मंत्रालय के सचिव ने खारिज कर दिया है. रक्षा मंत्रालय के सचिव और पेंटागन प्रमुख ने कहा कि सेना उतारने की अभी जरूरत नहीं है. माना जा रहा है कि पेंटागन प्रमुख के इस फैसले के बाद उन्हें पद से हटाया जा सकता है.

व्हाईट हाउस तक प्रदर्शन– अमेरिका में जारी प्रदर्शन की आंच व्हाईट तक पहुंच चुका है. बीते दिनों ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बंकर में ले जाया गया. प्रदर्शकारी लगातार व्हाईट हाउस के पास जमे हुए हैं. इसी बीच व्हाईट हाउस को पूरी तरह से सुरक्षा घेरा में ले लिया गया है.

क्या है पूरा मामला– अमेरिका के मिनियोपोलिस प्रांत में बीते हफ्ते जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या पुलिस ने कर दी. बताया जा रहा है कि जॉर्ज फ्लॉयड पर चोरी का एक आरोप था, जिसके बाद पुलिस इसे पकड़ने आई और पुलिस ने इसी दौरान उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद एक कथित सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि अमेरिकी पुलिस जॉर्ज फ्लॉयड के गर्दन कौन पांव से दबाकर मार रहे हैं, इस दौरान फ्लॉयड जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version