America: कार के आकार की वस्तु को लड़ाकू विमान ने किया नष्ट, 10 प्वाइंट में समझें पूरा मामला
America: पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि यह वस्तु सबसे पहले गुरूवार को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में नजर आई थी. अभी यह जानकारी नहीं है कि यह वस्तु कहां से आई थी. उन्होंने कहा कि इससे ‘‘असैन्य हवाई यातायात को खतरा’’ था.
America: अमेरिका के एक लड़ाकू विमान ने अलास्का के उत्तरी तट के पास करीब 40,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रही छोटी कार के आकार की एक वस्तु को राष्ट्रपति जो बाइडन के आदेश पर शुक्रवार को नष्ट कर दिया. पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि यह वस्तु सबसे पहले गुरूवार को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में नजर आई थी. अभी यह जानकारी नहीं है कि यह वस्तु कहां से आई थी. उन्होंने कहा कि इससे ‘‘असैन्य हवाई यातायात को खतरा’’ था. आइये जानते है नई हवाई वस्तु के बारे में कुछ जरुरी बातें,
Also Read: America: अलास्का के ऊपर हवाई क्षेत्र में छोटी कार के आकार की वस्तु को किया नष्ट, जो बाइडेन ने दिया था आदेश
नई हवाई वस्तु के बारे में जानने के लिए यहां हैं 10 जरुरी बातें
1. कार के आकार की वस्तु ने नागरिक उड़ानों के लिए उचित खतरा पैदा किया और यह लगभग 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी.
2. वस्तु की उत्पत्ति अभी ज्ञात नहीं है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि वस्तु मानवयुक्त नहीं थी. उड़ान भरने वाले अमेरिकी पायलटों ने कहा कि यह पिछले सप्ताह के गुब्बारे की तुलना में बहुत छोटा था और ऐसा प्रतीत नहीं होता था कि यह चलने योग्य है.
3. अलास्का के ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन पर आधारित एक F-22 लड़ाकू विमान ने AIM-9X शॉर्ट-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल का उपयोग करके वस्तु को मार गिराया.
4. वस्तु ने लगभग 300 लोगों की आबादी वाले देश के सबसे उजाड़ स्थानों में से एक पर उड़ान भरी.
5. वस्तु को अमेरिकी राडार ने गुरुवार (अलास्का समय) पर रात 9 बजे के आसपास पकड़ा था. यह 20 से 10 मील प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा कर रहा था.
6. शूट-डाउन से पहले, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने अलास्का के बुलन पॉइंट से अमेरिकी हवाई क्षेत्र के भीतर लगभग 10-वर्ग मील (26-वर्ग किलोमीटर) क्षेत्र में उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया.
7. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि उन्हें जानकारी दी गई थी और उन्होंने फैसले का समर्थन किया था.
8. वस्तु जमे हुए पानी पर गिर गई और अधिकारियों को उम्मीद थी कि वे पिछले सप्ताह के विशाल गुब्बारे की तुलना में तेजी से मलबे को ठीक कर सकते हैं.
9. जब वस्तु को गिराया गया तो वह टुकड़े-टुकड़े हो गई.
10. जासूसी गुब्बारे ने पेंटागन के साथ अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ा दिया और दावा किया कि गुब्बारा चीन के बड़े निगरानी कार्यक्रम का हिस्सा था. चीन ने नतीजों की चेतावनी दी और कहा कि यह अमेरिका की ओर से एक स्पष्ट अतिप्रतिक्रिया थी. चीन ने कहा कि गुब्बारा मौसम की जानकारी की वजह से था और उड़ गया.