America Shooting: बाल्टीमोर में अंधाधुंध गोलीबारी, 2 की मौत 28 घायल

बाल्टीमोर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट जारी करते हुए बताया कि, बीपीडी हमारे दक्षिणी जिले में ग्रेटना कोर्ट के 800 ब्लॉक में मासा गोलीबारी की घटना के सीन पर है. कार्यवाहक आयुक्त वर्ली और पीआईओ घटनास्थल पर हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2023 4:41 PM
an image

America Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. यहां आए दिन गोलीबारी की कई घटनाएं दर्ज की जा रही है. ऐसी ही एक घटना आज भी बाल्टीमोर शहर में दर्ज की गयी है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के बाल्टीमोर में आज सुबह एक कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए हैं. बाल्टीमोर पुलिस विभाग के ऑफिशिएटिंग कमिश्नर रिचर्ड वर्ली ने मौके से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए घटना में मारे जाने वाले लोगों की संख्या की पुष्टि की. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गोलीबारी की यह घटना ग्रेटना एवेन्यू के ब्लॉक 800 में हुई है.

मेयर ने घटना को बताया लापरवाह और कायरतापूर्ण कृत्य

बाल्टीमोर में घटी इस गोलीबारी की घटना पर बात करते हुए मेयर ब्रैंडन स्कॉट ने बताया कि यह एक लापरवार और कायरतापूर्ण कृत्य है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना पर बात करते हुए उन्होंने बताये कि, यह एक लापरवाह, कायरतापूर्ण कृत्य था जो यहां हुआ और जिसने कई लोगों की जिंदगी को स्थायी रूप से बदल दिया है और 2 लोगों की जान चली गई. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले बाल्टीमोर पुलिस के प्रवक्ता लिंडसे एलरिज ने बताया कि, बाल्टीमोर अधिकारी दक्षिण बाल्टीमोर एरिया में सामूहिक गोलीबारी की घटना वाली जगह पर हैं. एलरिज ने आगे बताया कि यह घटना ग्रेटना एवेन्यू के 800 ब्लॉक में हुई.

बाल्टीमोर पुलिस ने जारी किया ट्वीट

बाल्टीमोर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट जारी करते हुए बताया कि, बीपीडी हमारे दक्षिणी जिले में ग्रेटना कोर्ट के 800 ब्लॉक में मासा गोलीबारी की घटना के सीन पर है. कार्यवाहक आयुक्त वर्ली और पीआईओ घटनास्थल पर हैं. मीडिया स्टेजिंग एरिया 6वीं स्ट्रीट और ऑड्रे एवेन्यू के चौराहे पर स्थित होगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version