Loading election data...

America Mass Shooting: अमेरिका के फ्लोरिडा में अंधाधुंध फायरिंग, तीन की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली

शेरिफ टी के वाटर्स ने कहा, उसे (हमलावर को) अश्वेत लोगों से नफरत थी. इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि हमलावर किसी बड़े समूह का हिस्सा था. वाटर्स ने बताया कि हमलावर ने ‘डॉलर जनरल स्टोर’ में हमला करने के लिए एक पिस्तौल और एक एआर-15 अर्द्धस्वचालित राइफल का इस्तेमाल किया.

By ArbindKumar Mishra | August 27, 2023 9:45 AM

अमेरिका के फ्लोरिडा से मास शूटिंग की खबर सामने आ रही है. जैकसनविले के एक स्टोर में शनिवार को एक श्वेत व्यक्ति ने गोलीबारी कर तीन अश्वेत लोगों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. स्थानीय शेरिफ ने इस हमले को नस्लवाद से प्रेरित बताया है.

हमलावर को अश्वेत लोगों से थी नफरत

शेरिफ टी के वाटर्स ने कहा, उसे (हमलावर को) अश्वेत लोगों से नफरत थी. इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि हमलावर किसी बड़े समूह का हिस्सा था. वाटर्स ने बताया कि हमलावर ने ‘डॉलर जनरल स्टोर’ में हमला करने के लिए एक पिस्तौल और एक एआर-15 अर्द्धस्वचालित राइफल का इस्तेमाल किया. गोलीबारी दोपहर दो बजे से ठीक पहले एडवर्ड वाटर्स यूनिवर्सिटी के पास एक डॉलर जनरल में हुई. एडवर्ड वाटर्स यूनिवर्सिटी ऐतिहासिक अश्वेत यूनिवर्सिटी है.

हमला के पीछे वीडियो गेम प्रतियोगिता

हमलावर ने एक पत्र छोड़ा है, जिसके आधार पर जांचकर्ताओं का मानना है कि उसने जैकसनविले में एक वीडियो गेम प्रतियोगिता के दौरान एक अन्य बंदूकधारी द्वारा किए गए हमले की घटना के पांच साल पूरे होने के मौके पर गोलीबारी की. उस हमले में भी बंदूकधारी ने दो लोगों की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. शेरिफ वाटर्स ने बताया कि हमलावर पड़ोसी क्ले काउंटी से आया था और हमले से कुछ समय पहले अपने पिता को एक संदेश भेजा था जिसमें लिखा था कि वह अपना कंप्यूटर देखें. उन्होंने बताया कि हमलावर के पिता को कंप्यूटर पर कुछ लेख मिले और परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन गोलीबारी इससे पहले ही शुरू हो चुकी थी.

Also Read: क्या गिरफ्तार होंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जानें क्या है मामला और उनपर आरोप

2022 में हमले में गयी थी 10 लोगों की जान

इस हमले ने अश्वेत अमेरिकियों को निशाना बनाकर अतीत में किए गए हमलों की दुखद यादों को ताजा कर दिया है और इससे समुदाय में भय पैदा होने की आशंका है. इससे पहले 2022 में न्यूयॉर्क के बफेलो में एक श्वेत हमलावर ने अश्वेतों को निशाना बनाकर किए हमले में 10 लोगों की हत्या कर दी थी.

इसी महीने कैलिफोर्निया में भी हुई थी गोलीबारी, चार लोगों की गयी थी जान

इसी महीने 24 अगस्त को अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक बाइकर बार में गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थ.

ऑरेंज काउंटी का ग्रामीण ट्रैबुको कैन्यन मोटरसाइकिल चालकों का प्रसिद्ध बार

गोलीबारी ऑरेंज काउंटी के ग्रामीण ट्रैबुको कैन्यन में ‘कुक्स कॉर्नर’ में शाम सात बजे हुई जो लंबे समय से मोटरसाइकिल चालकों का प्रसिद्ध बार रहा है, जहां लोग मोटरसाइकिल से लंबी दूरी तय करने के बाद संगीत, नृत्य और शराब का आनंद लेने के लिए जमा होते हैं. ऑरेंज काउंटी के शेरिफ सार्जेंट फ्रैंक गोंजालेज ने कहा कि गोलीबारी की पहली रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद अधिकारी वहां पहुंच गए, जिनका हमलावर के साथ आमना सामना हुआ.

हमलावर था सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी

ऑरेंज काउंटी के अधिकारियों ने उनसे कहा कि हमलावर उनके विभाग का एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी था. ब्राउन ने कहा कि हमलावर 1986 से 2014 तक उनके विभाग में कार्यरत था. ऑरेंज काउंटी के अधिकारियों ने हालांकि सार्वजनिक रूप से गोलीबारी या हमलावर के नाम या उसके बारे में विस्तृत जानकारी की पुष्टि नहीं की.

Next Article

Exit mobile version