US Flight Fire: अमेरिका में ओहायो के एक एयर पोर्ट से कल उड़ान भरने के तुरंत बाद एक विमान से पक्षी के टकराने पर उसके इंजन में आग लग गई. विमान सुरक्षित वापस जमीन पर लौट आया है. इस घटना की अधिकारियों ने दी. जानकारी के लिए बता दें अमेरिकन एयरलाइंस के फ्लाइट नंबर 1958 ने कोलंबस के जॉन ग्लेन कोलंबस अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट से सुबह करीब 07:45 बजे उड़ान भरी थी और वह फीनिक्स की ओर जा रहा था. उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही उसमें आग लगने का पता चला और बोइंग 737 हवाई अड्डे पर वापस लौट आया, यहां दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि विमान में कितने यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.
विमानन कंपनी के अनुसार, विमान की मरम्मत की जाएगी और अभी उसकी सेवाएं रोक दी गई हैं. यात्रियों को दूसरे विमानों में ले जाया जा रहा है. एयर पोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सेवाएं सामान्य हैं और आग लगने के कारण कुछ विमानों के परिचालन में मामूली देरी हुई है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन अब इस मामले की जांच करेगा.
Also Read: सूडान युद्ध में अबतक 413 लोगों की मौत, 3500 से अधिक घायल, WHO ने जारी किया आंकड़ा
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने फ्लाइट के सुरक्षित लैंड होने के बाद बताया कि- टेक ऑफ करने के बाद ही एक पक्षी इस फ्लाइट से टकरा गया था. जिसके बाद इसके इंजन में आग लग गयी थी. हालांकि, इस घटना में कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ है. जानकारी के लिए बता दें अगर यह आग थोड़ी से और फैलती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, यात्रियों ने मामले पर बात करते हुए बताया कि- इंजन में आग लगने की खबर जब उन्हें मिली तो वे बुरी तरह से घबरा गए थे. लेकिन, फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई और हम सभी सुरक्षित बाहर निकाले गए. (भाषा इनपुट के साथ)
https://twitter.com/aviationbrk/status/1650232686873571328