सांसद जॉन लुइस के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया ट्वीट, ‘निधन की खबर से दुखी हूं ‘

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नागरिक अधिकारों के लिए आंदोलन करने वाले सांसद जॉन लुइस के निधन पर शोक व्यक्त किया है. लुइस 80 साल के थे. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘मानवाधिकार के पुरोधा जॉन लुइस के निधन की खबर से दुखी हूं. मेलानिया और मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.'' ट्रंप के संवेदना व्यक्त करने से पहले सभी जीवित चार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों, उपराष्ट्रपति माइक पेंस और बड़ी संख्या में सांसदों ने लुइस के निधन पर शोक व्यक्त कर दिया था.

By Agency | July 19, 2020 2:52 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नागरिक अधिकारों के लिए आंदोलन करने वाले सांसद जॉन लुइस के निधन पर शोक व्यक्त किया है. लुइस 80 साल के थे. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘मानवाधिकार के पुरोधा जॉन लुइस के निधन की खबर से दुखी हूं. मेलानिया और मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.” ट्रंप के संवेदना व्यक्त करने से पहले सभी जीवित चार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों, उपराष्ट्रपति माइक पेंस और बड़ी संख्या में सांसदों ने लुइस के निधन पर शोक व्यक्त कर दिया था.

अलबामा के सेल्मा में 50 साल पहले एडमंड पेट्टस ब्रिज पर उनके साथ बुरी तरह मारपीट हुई थी और इस घटना के बाद देश में नागरिक अधिकार आंदोलन ने तेजी पकड़ी थी. ट्रंप और लुइस के बीच वैचारिक मतभेद थे और दोनों ने कई बार सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे पर निशाना भी साधा था. ट्रंप के पहली बार राष्ट्रपति चुने जाने के बाद लुइस ने कहा था कि वह ट्रंप को ‘‘वैध राष्ट्रपति” नहीं मानते.

लुइस के निधन पर तत्काल शोक व्यक्त नहीं करने के लिए ट्रंप की आलोचना भी हुई थी. लुइस ने दिसंबर 2019 में कैंसर से पीड़ित होने की घोषणा की थी। लुइस नागरिक अधिकारों के लिए आंदोलन करने वाले ‘बिग सिक्स’ नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं में से एक थे. आंदोलन करने वाले समूह का नेतृत्व मार्टिन लूथ किंग जूनियर ने किया था.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version