California Shootout: अमेरिका में बही खून की नदी, गोलीबारी में छह लोगों ने गंवाई जान
कलिफोर्निया में गोलीबारी की घटना घटी है. इस घटना में छह लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है. इस घटना में मरने वालों में 17 साल की महिला और उसका छह महीने का बच्चा भी शामिल है. खबरों की मान तो इस गोलीबारी के पीछे ड्रग डीलर्स का हाथ हो सकता है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
California Shootout: अमेरिका के कलिफोर्निया में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना कल सुबह हुई है. खबरों की अगर माने तो इस घटना के पीछे ड्रग डीलर्स का हाथ बताया जा रहा है. बता दें इस घटना में कुल छह लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इनमें एक 17 साल की महिला और उसका छह महीने का बच्चा भी शामिल है. इस गोलीबारी कांड में पुलिस को दो लोगों पर शक है और फिलहाल पुलिस उन्हीं की तलाश में जुटी हुई है.
गोलीबारी की घटना में छह लोगों की मौत
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के मध्य में स्थित एक घर में कल तड़के गोलीबारी की घटना में छह लोगों की मौत हो गई. शैरिफ कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में 17 वर्षीय महिला और उसका छह महीने का बच्चा शामिल है. उन्होंने बताया कि अधिकारी कम से कम दो संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं. तुलारे काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि कल तड़के साढ़े तीन बजे पूर्वी विसालिआ के एक घर में गोलीबारी की सूचना मिली. शेरिफ माइक बॉउड्रीक्स ने कहा कि सूचना थी की एक शूटर इलाके में है.
ड्रग डीलर गैंग पर शक
कैलिफोर्निया के घर में हुए इस गोलीबारी घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने एक घर पर गोलीबारी कर 6 लोगों की हत्या कर दी गयी है. इसका एक वीडियो भी तुलारे काउंटी शरीफ कार्यालाय के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि इस घटना में 17 वर्षीय महिला और उसका 6 महीने का बच्चा मारा गया है. मामले की जांच करने वालों की माने तो इस घटना के पीछे कोई बड़ा कारण हो सकता है, केवल यही नहीं उन्हें इस घटना के पीछे ड्रग डीलर गैंग का हाथ होने की भी आशंका है. (भाषा इनपुट के साथ)