Loading election data...

अमेरिका में दो विमानों के टकराने से एक व्यक्ति की मौत, लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी

America Plane Accident: अमेरिका के मध्य फ्लोरिडा में दो विमानों की आपस में टकराने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने दुघर्टनग्रस्त एक विमान की पहचान पाइपर जे3 फ्लोप्लेन के तौर पर की है.

By Samir Kumar | March 8, 2023 9:12 AM
an image

America Plane Accident: अमेरिका के मध्य फ्लोरिडा स्थित झील के ऊपर मंगलवार को दो विमानों की आपस में टक्कर हो गई. पॉल्क काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रमुख स्टीव लेस्टर ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि विंटर हेवन स्थित लेक हार्ट्रिज में हुए हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिए एक अभियान शुरू किया गया है.

दूसरे विमान के बारे में तत्काल नहीं मिली जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि घटना ऑरलैंडो से 65 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम स्थित विंटर हेवन में हुई. अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने दुघर्टनग्रस्त एक विमान की पहचान पाइपर जे3 फ्लोप्लेन के तौर पर की है, जबकि दूसरे विमान के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिली है. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस बारे में भी जानकारी नहीं मिली है कि विमान में कितने लोग सवार थे और विमान ने कहां से उड़ान भरी थी.

विमान दुर्घटना में भारतीय मूल की महिला की मौत

वहीं, अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में भारतीय मूल की एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी और पायलट प्रशिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए है. एनबीसी न्यूयॉर्क टीवी चैनल ने बताया कि 63 साल की रोमा गुप्ता और उनकी 33 साल की बेटी रीवा गुप्ता 5 मार्च को छोटे विमान में सवार थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में रीवा और 23 साल का पायलट प्रशिक्षक गंभीर रूप से जल गए है और दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. लॉन्ग आइलैंड घरों के पास विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसके पायलट ने कॉकपिट से धुआं निकलने की सूचना दी थी. चार सीटों वाला सिंगल-इंजन पाइपर चेरोकी विमान आग की लपटों में घिरने के बाद नीचे गिर गया. यह लॉन्ग आइलैंड पर रिपब्लिक एयरपोर्ट पर लौट रहा था, जहां से इसने उड़ान भरी थी.

Exit mobile version