13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने ताइवान जलडमरूमध्य में चीनी जहाज के सामने आने का वीडियो किया जारी

यह घटना शनिवार को हुई जब अमेरिकी विध्वंसक जहाज यूएसएस चुंग-हून और कनाडाई फ्रिगेट (जंगी जहाज) एचएमसीएस मान्ट्रियल, ताइवान और चीन के मुख्य भूभाग के बीच जलडमरूमध्य में तथाकथित नौवहन की स्वतंत्रता का अभ्यास कर रहे थे.

अमेरिकी सेना ने बीते हफ्ते के अंत में ताइवान जलडमरूमध्य में चीन के एक जहाज के असुरक्षित तरीके से एक अन्य जहाज के सामने आने की घटना का वीडियो आज जारी किया. हालांकि हादसा टल गया. गौरतलब है कि चीनी नौसेना का एक जहाज अचानक ताइवान जलडमरूमध्य में अमेरिका के एक विध्वंसक जहाज के सामने आ गया था जिसके कारण अमेरिकी जहाज को टक्कर से बचने के लिए अपनी गति धीमी करनी पड़ी थी.

ताइवान पर जताता है अपना दावा

यह घटना शनिवार को हुई जब अमेरिकी विध्वंसक जहाज यूएसएस चुंग-हून और कनाडाई फ्रिगेट (जंगी जहाज) एचएमसीएस मान्ट्रियल, ताइवान और चीन के मुख्य भूभाग के बीच जलडमरूमध्य में तथाकथित नौवहन की स्वतंत्रता का अभ्यास कर रहे थे. चीन लोकतांत्रिक रूप से स्व-शासित आइलैंड ताइवान पर अपना दावा जताता है और जलडमरूमध्य को अपना विशेष आर्थिक क्षेत्र बताता है जबकि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के जहाज नियमित रूप से इस क्षेत्र से गुजरते हैं तथा उनके विमान उड़ान भरते हैं. उनकी दलील है कि यह अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र है.

अनावश्यक रूप से आक्रामक बर्ताव करने का आरोप

आज जारी वीडियो में चीनी जहाज अमेरिकी जहाज के रास्ते में आते हुए और फिर मुड़कर उसकी समानांतर दिशा में चलता दिखायी देता है. हिंद-प्रशांत कमांड ने कहा कि ये गतिविधियां अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में सुरक्षित रूप से गुजरने के समुद्री नियमों का उल्लंघन करती हैं. अमेरिका ने हाल में चीन पर हवाई क्षेत्र में अनावश्यक रूप से आक्रामक बर्ताव करने का आरोप लगाया था. ताइवान जलडमरूमध्य में यह घटना तब हुई जब अमेरिकी विदेश मंत्री लॉयड ऑस्टिन और चीन के रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफु एक वार्षिक रक्षा सम्मेलन के लिए सिंगापुर में थे.

वायु क्षेत्र और जल क्षेत्र की अच्छी तरह से देखभाल

चीन के रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफु ने कहा था कि अमेरिका और उसके सहयोगियों ने ताइवान जलडमरूमध्यम में खतरा पैदा किया, जबकि इसके बजाय उन्हें अपने वायु क्षेत्र और जल क्षेत्र की अच्छी तरह से देखभाल करनी चाहिए. उन्होंने एक दुभाषिये के माध्यम से कहा, वहां आने का क्या मतलब है? चीन में हम हमेशा कहते हैं, अपने काम से मतलब रखो. ऑस्टिन ने ली को सम्मेलन के इतर वार्ता के लिए आमंत्रित किया था लेकिन ली ने इससे इनकार कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें