America Shooting: अमेरिका में फिर गोलीबारी, 15 साल के युवक की मौत, पांच घायल
America Ahooting: अमेरिका के मिलवॉकी शहर में गोलीबारी हुई है. इस घटना में 15 साल के एक लड़के की मौत हो गई. गोलीबारी में 5 युवतियां भी घायल हो गई है. गोलीबारी किसने की अभी यह पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है गोलीबारी क्यों की गई.
America Ahooting: एक बार फिर अमेरिका गोलीबारी से दहल गया है. इस बार अमेरिका के मिलवॉकी शहर में गोलीबारी हुई है. इस घटना में 15 साल के एक लड़के की मौत हो गई, जबकि पांच युवतियां घायल हो गईं. पुलिस ने बताया की सोमवार देर रात हुई गोलीबारी में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान वियन पैटरसन के रूप में की है. वहीं, गोलीबारी में घायल युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमलावर की तलाश जारी: गोलीबारी किसने की अभी यह पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है गोलीबारी क्यों की गई. जांचकर्ताओं ने कहा कि लोगों से पूछताछ कर हम हमलावर को तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं.
पहले भी इसी इलाके में हुई थी हत्या: वहीं, घटना को लेकर जैकलीन मूर नाम की एक स्थानीय महिला ने कहा कि करीब तीन साल पहले इसी इलाके में उनकी 16 साल की बेटी की हत्या कर दी गई थी. ताजा मामले पर संवेदना जताते हुए उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर एक अश्वेत माता पिता ने अपने बच्चे को खो दिया है.
अमेरिकी में गन कल्चर: गौरतलब है कि अमेरिकी समाज में गन कल्चर आम बात है. जिस तरह हम सिम कार्ड और मोबाइल फोन खरीदते हैं उसी तरह अमेरिका में कोई भी शख्स गन खरीद सकता है. अमेरिकी में गन लेकर घूमना या अपने पास रखना आम बात है. हालांकि कई बार अमेरिकियों को गन कल्चर की कीमत भी चुकानी पड़ी है, जब किसी सिरफिरे ने भीड़ में गोली चलाकर कई लोगों की जान ले ली है.
Also Read: अमेरिका में बैंकिंग संकट : दुनिया पर असर को लेकर बड़ी चिंता, जानिए पूरा मामला
अक्सर होती हो अमेरिकी में फायरिंग: अमेरिकी में गन कल्चर का सबसे बड़ा यही दुर्भाग्य है कि यहां कब कौन किसे गोली मार देगा कोई नही जानता. हाल के दिनों में गोलीबारी की घटना में काफी इजाफा हुआ है. गौरतलब है कि बीते महीने ही अमेरिका के मिसीसिपी के टेट काउंटी में गोलीबारी की घटना देखने में आयी थी. वहीं एक स्कूल में बीते महीने हुई गोलीबारी में दो छात्रों की मौत हो गई थी.
भाषा इनपुट से साभार