कोरोना के खिलाफ अमेरिका का बड़ा ऐलान, इन वैक्सीनों की करेगा सप्लाई, जानिए भारत को कितनी मिलेगी मदद
Coronavirus, America Supply Vaccine, pfizer, moderna and johnson & johnson: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया के देशों को अमेरिकी वैक्सीन देने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि जैसे ही वैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी वो फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की डोज दुनिया के देशों को देंगे.
-
कोरोना महामारी के खिलाफ अमेरिकी अभियान
-
दुनिया के देशों में अमेरिका करेगा वैक्सीन सप्लाई
-
फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की देगा वैक्सीन
Coronavirus, America Supply Vaccine, pfizer, moderna and johnson & johnson: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया के देशों को अमेरिकी वैक्सीन देने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि जैसे ही वैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी वो फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की डोज दुनिया के देशों को देंगे. बता दें इससे पहले बाईडेन ने कहा था कि वो 6 करोड़ जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की डोज सप्लाई करेंगे, लेकिन अब इसमें उन्होंने फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन का नाम भी शामिल कर लिया है.
I’m announcing that we’ll also share US-authorized vaccines doses of Pfizer, Moderna and Johnson & Johnson, as they become available, with the rest of the world as well: US Prez Joe Biden pic.twitter.com/tB0TzIRbPI
— ANI (@ANI) May 18, 2021
कोरोना महामारी के खिलाफ अमेरिकी अभियानः गौरतलब है कि कोरोना महामारी के खिलाफ अमेरिका के साथ साथ विश्व के कई देश अभियान चला रहे हैं. इसके तहत अमेरिका दुनिया के देशों में वैक्सीन सप्लाई करने के दिशा में कदम बढ़ा रहा है. राष्ट्रपति जो बाईडेन ने कहा है कि यह पहला कदम है. गैरतलब है कि कोरोना से पूरी दुनिया में लोग संक्रमित होकर अपनी जान गंवा रहे हैं.
इन तीन वैक्सीन की सप्लाई करेगा अमेरिकाः बता दें, अमेरिका दुनिया में कोरोना के खिलाफ फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन की सप्लाई करेगा. इस लिस्ट से फिलहाल एस्ट्राजेनेका को बाहर रखा गया है. उन्नीद की जा रही है कि जून के आखिरी तक अमेरिका एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को भी इस लिस्ट में शामिल करेगा.
भारत को मिल रही है अमेरिकी मददः वहीं कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत को अमेरिका की भरपूर मदद मिल रही है. अमेरिका की तरफ से भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मेडिकल उपकरण की लगातार आपूर्ति की जा रही है. भारत में कोरोना के कहर को देखते हुए अमेरिका ने कहा है कि, वह भारत को लगातार मदद पहुंचाता रहेगा. बता दें, अमेरिका ने पहले ही भारत को 100 मिलियन डॉलर की कोरोना सहायता करने का ऐलान किया है.
Posted by: Pritish Sahay