18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का दंश झेल रहे अमेरिकी परिवारों पर भूख का संकट, भोजन बैंक में उमड़ रही भीड़

Corona Pandemic in America: अमेरिका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का भयंकर दंश झेल रहे परिवारों के समक्ष खाने का संकट (Food crisis) पैदा हो गया है. अधिकांश अमेरिकी परिवार भोजन बैंक की ओर उमड़ रहे हैं और दूर तक लगी कारों की कतारों में दान के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं. अमेरिका में लॉकडाउन( Lockdown ) के कारण एक के बाद एक कारोबार रातोंरात बंद हो गये. कारोबार बंद हो जाने के कारण लगभग 2.2 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए है. इसके कारण वे सभी खाने-पीने के लिए दानदाताओं पर निर्भर हो गए हैं.

अमेरिका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का भयंकर दंश झेल रहे परिवारों के समक्ष खाने का संकट पैदा हो गया है. अधिकांश अमेरिकी परिवार भोजन बैंक की ओर उमड़ रहे हैं और दूर तक लगी कारों की कतारों में दान के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं. अमेरिका में लॉकडाउन के कारण एक के बाद एक कारोबार रातोंरात बंद हो गये. कारोबार बंद हो जाने के कारण लगभग 2.2 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए है. इसके कारण वे सभी खाने-पीने के लिए दानदाताओं पर निर्भर हो गए हैं.

मंगलवार को पेन्सिलवेनिया में ग्रेटर पीट्सबर्ग कम्युनिटी फूड बैंक के एक वितरण केंद्र में करीब 1,000 कारें कतारों में खड़ी रहीं. उसके भोजन के पैकेटों की मांग मार्च में करीब 40 फीसदी तक बढ़ गई है. संगठन के उपाध्यक्ष ब्रायन गुलिश ने कहा कि कतार में काफी लोग ऐसे हैं जो पहली बार हमारी सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे पहले कभी भोजन बैंक के पास नहीं आए. ब्रायन गुलिश ने बताया कि इसलिए उन्हें मालूम नहीं है कि दक्षिणपश्चिम पेन्सिलवेनिया में 350 वितरण केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए ये कतारें इतनी लंबी हैं क्योंकि उन्हें मालूम ही नहीं है कि हमारा नेटवर्क इतना बड़ा है.

Also Read: Trump vs China: ट्रंप ने चीन पर तरेरी आंख, अगर गलती हुई तो छोड़ेंगे नहीं

न्यू ओर्लीन्स से लेकर डेट्रोइट तक पूरे अमेरिका में लोग भोजन बैंकों में उमड़ रहे हैं. उपनगर बोस्टन में चेल्सिया में एक भोजन वितरण केंद्र में एलाना नाम की महिला ने बताया कि हमें काम पर गए महीनों बीत गए हैं. मुझे कल 15 दिन के नवजात के साथ एक महिला मिली. उसका पति काम नहीं कर रहा है, उसके दो और बच्चे हैं. उसके घर में खाने का कोई सामान नहीं है. हर जगह पर फूड बैंक के अधिकारियों का कहना है कि महामारी के इस काल में उनके भोजन की मांग अचानक आसमान छूने लगी है. लंबी कतारों में लोग भोजन लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

अमेरिका में संक्रमण के अब तक 7,06,779 मामले सामने आये हैं, जबकि 37,079 लोगों की मौत हो चुकी है. कम-से-कम 59,672 लोग ठीक हो चुके हैं. अमेरिका और कनाडा को मिला कर 7,38,706 मामले सामने आये हैं और 38,445 मौतें हुई हैं. राष्ट्रीय प्राधिकरणों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों में बताये गये संक्रमण के मामलों की संख्या की तुलना में वास्तविक संख्या कहीं अधिक हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें