Israel Hamas War : इजराइल और हमास के बीच जंग लगातार दस दिन से जारी है. मिडिल ईस्ट में खूनी जंग देखने को मिल रही है. इस बीच जहां इजराइल के सैनिक गाजा पट्टी पर बड़े कार्रवाई की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यूटर्न लेते नजर आ रहे हैं. जी हां…बाइडेन जो अभी तक जंग में इजराइल के साथ दिख रहे थे उन्होंने नेतन्याहू को अब चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि गाजा पर इजराइल का कब्जा एक बड़ी गलती साबित हो सकती है. राष्ट्रपति बाइडेन ने एक इंटरव्यू में इजराइल को गाजा पर दोबारा कब्जा नहीं करने की चेतावनी दी है. बाइडेन ने गाजा पर पूर्ण पैमाने पर कब्जे के प्रति इजराइल को आगाह करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह एक बड़ी गलती होगी, लेकिन उन्होंने कहा कि वहां से आतंकवादियों को बाहर निकालना जरूरी है. इन आतंकियों का फिलिस्तीन के नागरिक समर्थन नहीं करते हैं.
अरब देशों की यात्रा के बाद दोबारा इजराइल जायेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन
इस बीच खबर है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल-हमास युद्ध के एक व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में तब्दील होने से रोकने के उद्देश्य से छह अरब देशों की यात्रा पूरी करने के बाद इस सप्ताह दोबारा इजराइल जायेंगे. अमेरिकी विदेश विभाग ने ब्लिंकन की पिछले पांच दिनों में यह दूसरी यात्रा होगी. आपको बता दें कि ब्लिंकन मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के साथ वार्ता के लिए रविवार को काहिरा पहुंचे. गाजा में इजराइल के आसन्न जमीनी हमले के विनाशकारी मानवीय परिणाम उत्पन्न करने वाले एक व्यापक युद्ध छिड़ने की बढ़ती आशंकाओं के बीच अरब नेताओं के साथ ब्लिंकन की बैठकों में यह आखिरी बैठक है.
चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भी फोन पर बात
अमेरिकी विदेश मंत्री ने दूसरों को इस युद्ध में शामिल होने से रोकने के उद्देश्य से चीन का समर्थन मांगने के लिए चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भी फोन पर बात की थी. ऐसे में जब हमास का खात्मा करने के लिए इजराइली सेना भारी हवाई हमले कर रही है और दस लाख से अधिक फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा पट्टी खाली करने की चेतावनी दे दी है, इजराइल की व्यापक सैन्य संघर्ष भड़कने की चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं. अरब नेताओं के साथ बातचीत में ब्लिंकन ने ऐसा नहीं होने देने के महत्व पर जोर दिया है. वाशिंगटन में, जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि अमेरिका, इजराइल के सैन्य अभियानों के संबंध में अनुरोध या मांग नहीं कर रहा है.
Also Read: ‘हमास के आतंकियों को जीत समर्पित नहीं कर पायी PAK टीम’, पाकिस्तान पर फूटा इजरायल के राजदूत का गुस्सा
इजराइल ने 5 घंटे तक गाजा पर बमबारी रोकी
इस बीच इजरायल ने 5 घंटे तक गाजा की बमबारी रोक दी है और लोगों को उत्तरी हिस्से से दक्षिणी गाजा जाने के लिए कहा है. गाजा पट्टी में बमबारी के बीच फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के लिए काम करने वाले कर्मचारियों ने रविवार को कहा कि वहां पर हालात बेहद खराब हैं. बच्चों, गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों के लिए खाद्यान्न, पानी और दवाओं की तत्काल आपूर्ति करने की अपील की. गाजा के खान युनिस में यूएनआरडब्ल्यूए आश्रय गृह की प्रमुख राविया हलास ने एक वीडियो में कहा कि कृपया गाजा को बचा लें. मैं आपसे विनती करती हूं, गाजा को बचाएं. यह मर रहा है. उत्तरी गाजा में रह रहे हजारों परिवार सुरक्षित स्थलों की तरफ जा रहे हैं.
भाषा इनपुट के साथ