सोशल मीडिया पर रूस की बड़ी कार्रवाई, Facebook, Twitter के साथ Youtube पर भी बैन, ‘फर्जी खबर’ पर होगी जेल

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूस की पुतिन सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. रूस ने फेसबुक के साथ-साथ ट्विटर और यूट्यूब को भी देश में ब्लॉक कर दिया है. रुस ने आरोप लगाया है कि ये सोशल साइट रूसी मीडिया कंपनियों के साथ भेदभाव कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2022 7:11 AM

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) के बीच रूस की पुतिन सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. रूस (Russia) ने फेसबुक (Facebook) के साथ-साथ ट्विटर (Twitter) और यूट्यूब (Youtube) को भी देश में ब्लॉक (Social Media Banned) कर दिया है. रुस ने आरोप लगाया है कि ये सोशल साइट रूसी मीडिया कंपनियों के साथ भेदभाव कर रहे हैं.

रूस सेंसरशिप एजेंसी रोसकोम्नाडजोर ने कहा है कि, साल 2020 के अक्टूबर महीने से फेसबुक की ओर से रूसी मीडिया के खिलाफ भेदभाव के 26 मामले सामने आए है. द कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने सोशल साइट फेसबुक पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि, फेसबुक रूसी मीडिया समूहों के खिलाफ भेदभाव कर रहा है. इधर, बैन के बाद फेसबुक की ओर से कहा गया है कि, प्रतिबंध से लाखों लोगों को विश्वसनीय जानकारी नहीं मिल पाएगी.

गौरतलब है कि यूक्रेन के साथ युद्ध की शुरुआत में रूसी सरकार ने फेसबुक पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद पुतिन सरकार ने पूरे रूस में फेसबुक पर बैन लगा दिया. इसके रूसी सरकार ने अन्य सोशल साइट ट्विटर और यूट्यूब पर भी बैन लगा दिया है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति ने एक प्रावधान पर भी मुहर लगा दी है, जिसके तहत सेना के खिलाफ जानबूझकर ‘फर्जी खबर’ फैलाने पर 15 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान किया गया है.

बता दें, रूस यूक्रेन के बीच की जंग लगातार तेज होती जा रही है. लड़ाई के 10वें दिन रूस ने यूक्रेन पर हमले भी तेज कर दिए हैं. रूसी सेना लगातार आगे बढ़ रही है. यूक्रेन पर हमले के नौवें दिन शुक्रवार को रूस की सेना और आक्रामक हो गयी. रूसी सेना यूक्रेन को समुद्र मार्ग से काटने की कोशिश में नीपर नदी पर बसे ने एनेर्होदर शहर पर जम कर बमबारी की. इसी दौरान जपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट (परमाणु ऊर्जा संयंत्र) में आग लग गयी. यूरोप के सबसे बड़े इस न्यूक्लियर पावर प्लांट में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है. यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि रूसी सैनिकों ने प्लांट पर कब्जा कर लिया है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version