Loading election data...

कॉलेज के विलय से नाराज छात्रों ने प्रिंसिपल को बनाया बंधक, पुलिस ने बरसाई लाठियां, कई छात्र घायल, जानें पूरा मामला

चीन के जियांग्सु प्रांत में एक कॉलेज के छात्रों ने अपने ही प्रिंसिपल को बंधक बना लिया. पुलिस का कहना है छात्र यह समझ रहे है कि, उनकी डिग्री को कमतर किया जा सकता है. जिसको लेकर वो आक्रोशित हो गये, औऱ आंदोलन करने लगे. बता दें, नानजिंग कॉलेज का विलय एक वोकेशनल संस्थान के साथ किया जा रहा है. जिसके लेकर छात्रों में नाराजगी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2021 7:55 AM
  • चीन में नाराज छात्रों ने पिंसिपल को बनाया बंधक

  • नानजिंग कॉलेज का वोकेशनल संस्थान से विलय से नाराज हैं छात्र

  • पुलिस ने बरसाई लाठियां, पेपर स्प्रे का किया इस्तेमाल

चीन के जियांग्सु प्रांत में एक कॉलेज के छात्रों ने अपने ही प्रिंसिपल को बंधक बना लिया. पुलिस का कहना है छात्र यह समझ रहे है कि, उनकी डिग्री को कमतर किया जा सकता है. जिसको लेकर वो आक्रोशित हो गये, औऱ आंदोलन करने लगे. बता दें, नानजिंग कॉलेज का विलय एक वोकेशनल संस्थान के साथ किया जा रहा है. जिसके लेकर छात्रों में नाराजगी है.

हंगामा बढ़ता देख बुलानी पड़ी पुलिसः वोकेशनल संस्थान के साथ विलय की बात को लेकर छात्रों में इतना गुस्सा है कि वो हंगामा करने लगे. छात्रों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि मामले को संभालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. कहा जा रहा है कि पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों पर जमकर लाठियों बरसाई और पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया.

Wion Web में आयी खबर के अनुसार, नानजिंग कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे छात्र पहले एकत्रित हुए. फिर इन्होंने कॉलेज के प्रिसिंपल को बंधक बना लिया. कहा जा रहा है कि 55 साल के प्रिंसिपल को छात्रों ने 30 घंटे से अधिक समय तक के लिए बंधक बनाकर रखा. यहां तक कि कॉलेज प्रशासन ने इसका भी आश्वासन दिया कि वो विलय को निरस्त कर रहे हैं. लेकिन छात्रों का हंगामा जारी रहा. जिसके बाद पुलिस को बल का इस्तेमाल करना पड़ा.

Also Read: बेटों ने पार की हैवानियत की हद, 95 साल की बूढ़ी मां को टॉयलेट में किया बंद, 15 दिन से नहीं मिल रहा था खाना

कानूनसंमत कार्रवाई की- पुलिसः वहीं आक्रोशित छात्रों पर पुलिस की लाठी बरसाने और पेपर स्प्रे की घटना को सोशल मीडिया पर डाल दिया गया. और यह खूब वायरल भी होने लगी. लेकिन कहा जा रहा है कि, इस घटना के जुड़े हैशटैग को वीबो पर ब्लॉक कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि छात्रों के उग्र होते आंदोलन को काबू करने के लिए कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई की गई है.

Also Read: मुंबई में भरभरा कर ढह गई 4 मंजिला इमारत, हादसे में 11 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version