India–Argentina: भारत अगले साल करेगा G20 summit की अध्यक्षता, अर्जेंटीना ने समर्थन देने की पुष्टि की
भारत और अर्जेंटीना के घनिष्ठ संबंध पर संतोष व्यक्त करते हुए दोनों मंत्रियों ने कहा कि, इस चर्चा के दौरान आतंकवाद, सुरक्षा, जयवायु परिवर्तन, व्यापक के मुद्दें अहम रहें. इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से मुलाकात की थी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर और अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंटियागो कैफिएरो ने शुक्रवार को मुलाकात की. इस दैरान जी20 में ग्लोबल साउथ के विकास के मुद्दों को आगे बढ़ाने सहित भारत की आगामी जी20 प्रेसीडेंसी के लिए समर्थन को लेकर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने शुक्रवार को संयुक्त आयोग की बैठक की अध्यता के बाद यह बयान दिया. बता दें कि भारत सितंबर 2023 में जी 20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा.
Argentina affirms its support to India's upcoming G20 Presidency
Read @ANI Story | https://t.co/VAFq4sGjKi#Argentina #India #G20 #sjaishankar #BuenosAires pic.twitter.com/IggDoSqu0V
— ANI Digital (@ani_digital) August 27, 2022
भारत और अर्जेंटीना के घनिष्ठ संबंध पर संतोष व्यक्त करते हुए दोनों मंत्रियों ने कहा कि, इस चर्चा के दौरान आतंकवाद, सुरक्षा, जयवायु परिवर्तन, व्यापक के मुद्दें अहम रहें. वहीं, पर्यावरणीय वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के प्रति दोनों देशों की जिम्मेदारी और विकसित देशों से बहुपक्षीय संस्थानों से वित्त पोषण और प्रौद्योगिकी बढ़ाने का आह्वान किया.
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से मुलाकात की थी. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, व्यापार संबंधों को अधिक टिकाऊ एवं महत्वाकांक्षी बनाने के तरीकों सहित रक्षा तथा परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की संभावना पर चर्चा की गई. जयशंकर अपनी तीन लैटिन अमेरिकी देशों की पहली आधिकारिक यात्रा के अंतिम चरण में अर्जेंटीना पहुंचे है.
जयशंकर ने वित्त मंत्री सर्जियो मस्सा से भी मुलाकात की थी. जयशंकर ने ट्वीट किया, अर्जेंटीना के वित्त मंत्री सर्जियो मस्सा से मिलकर काफी खुशी हुई. हमारे आर्थिक सहयोग में विस्तार को लेकर उनके सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना करता हूं. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से मुलाकात के बाद जयशंकर ने कहा, मेरा स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज का धन्यवाद. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया है.
दोनों नेताओं ने व्यापार संबंधों को अधिक टिकाऊ एवं महत्वाकांक्षी बनाने सहित द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की. उन्होंने वैश्विक दक्षिण और हमारे द्विपक्षीय संबंधों के दृष्टिकोण से ऊर्जा तथा खाद्य सुरक्षा को लेकर भी विचार साझा किए. दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग के साथ-साथ परमाणु ऊर्जा क्षेत्र की संभावनाओं पर भी बातचीत की. जयशंकर ब्राजील, पराग्वे और अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा पर हैं. यह दक्षिण अमेरिका की उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है.