15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस देश के प्रधानमंत्री और उनके परिजन कोरोना से संक्रमित

आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियन और उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. पाशिनियन ने सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन उन्होंने सैन्य इकाइयों का दौरा करने से पहले अपनी जांच कराने का फैसला किया और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं घर से काम करूंगा . ''

येरेवान : आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियन और उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. पाशिनियन ने सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन उन्होंने सैन्य इकाइयों का दौरा करने से पहले अपनी जांच कराने का फैसला किया और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं घर से काम करूंगा . ”

Also Read: Covid-19: भारत में हर दिन टूट रहा नये मामलों का रिकॉर्ड, दुनिया का 7वां सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश बना

उन्होंने कहा कि उन्हें संभवत: संक्रमण एक वेटर से हुआ जो एक बैठक के दौरान बिना दस्ताने पहने उनके लिए एक गिलास पानी लेकर आया था और बाद में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. लगभग 30 लाख की आबादी वाले आर्मेनिया में कोरोना वायरस के अब तक नौ हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और लगभग 130 लोगों की मौत चुकी है. देश ने मार्च के मध्य में आपात स्थिति की घोषणा की थी. पाशिनियन ने पिछले सप्ताह कहा था कि आर्मेनिया में विषाणु संक्रमण की स्थिति खराब होती जा रही है. उनके परिवार के सदस्यों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

आर्मीनिया सेवियत संघ का हिस्सा था

आर्मीनिया (आर्मेनिया) पश्चिम एशिया और यूरोप के काकेशस क्षेत्र में स्थित एक पहाड़ी देश है जो चारों तरफ़ ज़मीन से घिरा है. 1990 के पूर्व यह सोवियत संघका हिस्सा था. इसके बाद वहां राज्यों की आजादी के लिए एक आंदोलन हुआ जिससे इसे आजादी मिली. आर्मीनिया को 23 अगस्त 1990 को आजादी मिली इसके बावजूद भी इसकी घोषणा में और अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने में वक्त लगा. इसकी राजधानी येरेवान है.

कैसे हैं भारत से रिश्ते

आर्मीनिया के भारत से बहुत अच्छे संबंध हैं. इतना ही नहीं यह देश पाकिस्तान को अपने दुश्मनों में मानता है कारण है. पाकिस्तान के अजरबेजान और तुर्की के साथ करीबी संबंध हैं। अजरबेजान और तुर्की ऐसे देश हैं जिनके साथ आर्मेनिया की सदियों से लड़ाई होती आई. इसके साथ ही पाकिस्तान ने इन देशों के साथ बेहतर संबंधों के कारण कभी इस देश को मान्यता नहीं दी. आर्मेनिया के संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.) के साथ बहुत मधुर संबंध हैं और यहां आने के लिए यू.ए.ई. के लोगों को वीजा भी नहीं लेना पड़ता. इस देश ने कई देशों से बेहतर संबंध रखा है लेकिन कई देश इसकी मान्यता से इनकार भी करते हैं.

Posted by: pankaj kumar pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें