Imran Khan: गोली लगने के बाद भी खड़े रहे इमरान खान, हमले के बाद कहा- जारी रहेगी लड़ाई

Imran Khan: हमलावर ने पूछताछ में फायरिंग करने का कारण बताया है. हमलावर ने कहा है कि इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहा थे. हमलावर ने पंजाब के वजीराबाद के अल्लाहवाला चौक के पास इमरान के काफिले पर फायरिंग की. इस हमले में इमरान समेत 9 लोगों के घायल होने की खबर है.

By Pritish Sahay | November 3, 2022 7:14 PM

Imran Khan: पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान पर कातिलाना हमला हुआ है. उनके पैर में गोली लगी है. वो लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है. हमलावर ने पंजाब के वजीराबाद के अल्लाहवाला चौक के पास इमरान के काफिले पर फायरिंग की. इस हमले में इमरान समेत 9 लोगों के घायल होने की खबर है.  

इमरान खान का आया पहला बयान: वहीं, हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगी है. वो अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं. हमले के बाद उन्होंने कहा कि अल्लाह का शुक्र है, उन्हें नई जिंदगी मिली है. उन्होंने कहा कि वो लड़ाई जारी रखेंगे. बता दें, इमरान खान लाहौर से शौकत खानम अस्पताल में भर्ती हैं.

हमलावर ने बताया- क्यों मारी गोली: पाक मीडिया के हवाले से खबर है कि हमलावर ने पूछताछ में फायरिंग करने का कारण बताया है. हमलावर ने कहा है कि इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहा थे. हमलावर ने ये भी कहा कि अजान के समय इमरान डेक चलाकर शोर कर रहे थे. यह सब उससे देखा नहीं गया. हमलावर ने यह भी कहा कि उसने सिर्फ इमरान को निशाना बनाया था.

बाबर आजम और शोएब अख्तर ने जताया दुख: वहीं, इमरान खान पर हमले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि अल्लाह उन्हें सुरक्षित रखें. वहीं पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान सुरक्षित हैं यह खुशी की बात है. उन्होंने हमले की निंदा की है.

Also Read: इमरान खान पर जानलेवा हमला, फायरिंग में पूर्व पाक पीएम समेत 9 घायल, हमलावर ने कही ये बात

Next Article

Exit mobile version