23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे का शिकार हुआ ऑस्ट्रेलिया का सैन्य हेलीकॉप्टर, चालक दल के चार सदस्य लापता, खोजबीन जारी

ऑस्ट्रेलियाई सेना का यह हेलीकॉप्टर क्वींसलैंड तट से दूर हैमिल्टन द्वीप पर जलक्षेत्र में उतरा था. जिसके बाद से उसमें सवार चालक दल के चार सदस्य लापता हैं. काफी खोजबीन के बाद भी चालक दल के सदस्यों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया में सैन्य अभियान के दौरान सेना का एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. ऑस्ट्रेलिया के हैमिल्टन द्वीप के पास क्वींसलैंड के समुद्री तट पर ऑस्ट्रेलियाई सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वहीं, हादसे के बाद चालक दल के चार सदस्यों का सुराग नहीं मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद चालक दल के चार सदस्य लापता है. बता दें, शुक्रवार को हादसा उस समय  हुआ जब सेना का हेलीकॉप्टर अमेरिका के साथ एक संयुक्त सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहा था. इसी दौरान हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया, साथ ही 4 सदस्य दल लापता हो गये.

हैमिल्टन द्वीप पर जलक्षेत्र में उतरा था हेलीकॉप्टर
बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई सेना का यह हेलीकॉप्टर क्वींसलैंड तट से दूर हैमिल्टन द्वीप पर जलक्षेत्र में उतरा था. जिसके बाद से उसमें सवार चालक दल के चार सदस्य लापता हैं. काफी खोजबीन के बाद भी चालक दल के सदस्यों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. वहीं मामले में ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स का कहना है कि एमआरएच-90 ताइपन हेलीकॉप्टर बीते दिन यानी शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे हैमिल्टन द्वीप के पास आपात स्थिति में जलक्षेत्र में उतारा गया था. जिसके बाद से ही चालक दलों का सुराग नहीं मिल रहा है.

जारी है चालक दल के लापता सदस्यों की तलाश
इधर, घटना को लेकर सेना के अधिकारियों ने कहा है कि चालक दल के लापता सदस्यों की तलाश की जा रही है और उनके परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है. वहीं. बचाव अभियान में शामिल दलों ने आज यानी शनिवार सुबह विटसंडे द्वीप समूह में डेंट द्वीप के पास मलबा दिखाई देने की सूचना दी है. बता दें, हेलीकॉप्टर ताइपन अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के द्विवार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहा था. तलिस्मान सब्रे सैन्य अभ्यास अधिकतर क्वींसलैंड में ही होता है. इस वर्ष के अभ्यास में 13 देशों के 30000 से अधिक जवान हिस्सा ले रहे हैं.

आपात स्थिति में जलक्षेत्र में उतारा गया था हेलीकॉप्टर
वहीं, घटना को लेकर मार्ल्स ने बताया कि हेलीकॉप्टर को आपात स्थित में जलक्षेत्र में उतारा गया था. उन्होंने कहा कि रक्षा अभ्यास सैन्य बलों की तैयारियों के लिए बेहद अहम हैं. हालांकि ये काफी मुश्किल होते हैं और इनमें काफी जोखिम भी होता है. मार्ल्स ने कहा कि हम अच्छी खबर की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन हम इस घटना की गंभीरता से भी अनजान नहीं हैं. रक्षा बल के प्रमुख जनरल एंगस कैंपबेल ने बताया कि क्वींसलैंड राज्य के अधिकारी, जनता और अमेरिकी सैन्यकर्मी भी तलाश अभियान में जुटे हुए हैं.उन्होंने कहा, इस वक्त हमारा पूरा ध्यान हमारे लोगों की तलाश करने और उनके परिवार व शेष टीम को सहयोग देने पर है.

ऑस्ट्रेलिया समेत 13 देश ले रहे हैं हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टैलिसमैन सेबर के दौरान अमेरिकी मरीन और ऑस्ट्रेलियाई सैनिक व्हिट्संडेज अभ्यास कर रहे हैं. टैलिसमैन सेबर में 13 देशों के करीब 30000 सैनिक हिस्सा ले रहे थे. जो देश हिस्सा ले रहे थे उनमें अमेरिका, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया समेत 13 देश शामिल हैं.

नेपाल में हुआ था बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा
गौरतलब है कि इससे पहले नेपाल में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हुआ था. दरअसल, इसी साल 11 जुलाई को नेपाल में एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद हुआ था. इसी के साथ उसमें 5 शव भी मिले थे. अनुमान लगाया गया था कि हेलीकॉप्टर पहाड़ी की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया था, जिसके हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. बता दें, हेलिकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था और सुबह करीब 10 बजे नियंत्रण टावर से उसका संपर्क टूट गया था. हेलिकॉप्टर में 5 विदेशी नागरिक सवार थे. गौरतलब है कि हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद ही उसका संपर्क  टूट गया था. हेलीकॉप्टर को वाइबर पर केवल ‘हेलो’ संदेश प्राप्त हुआ था.

Also Read: पाकिस्तान जाते-जाते रह गई एक और ‘अंजू’… सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को सौंपा, जानें पूरा मामला

गश्त के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था अफगानिस्तान सेना का हेलीकॉप्टर
गौरतलब है कि इसी साल जून महीने में अफगानिस्तान में बड़ा हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुआ था. सेना का एक हेलीकॉप्टर बिजली के खंभे से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में चालक दल के भी दो सदस्यों की मौत हो गई थी. बता दें, एमडी-530 हेलीकॉप्टर इलाके में गश्त कर रहा था. हेलीकॉप्टर ने उत्तरी बल्ख प्रांत से उड़ान भरी थी और यह समांगन प्रांत के खोलिम जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले हेलीकॉप्टर हाई वोल्टेज बिजली के खंभे से टकराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें