पाकिस्तान के पक्ष में अजरबैजान का जागा ‘कश्मीर प्रेम’, कहा- पूरा साथ देंगे, इन देशों ने भी किया है समर्थन

पाकिस्तान में अजरबैजान के राजदूत खजार फर्हदोव ने पाकिस्तानी अखाबार ट्रिब्यून से बातचीत के दौरान कहा कि, अजरबैजान कश्मीर मामले पर पाकिस्तान का खुला समर्थन करता है. यही नहीं, खजार फर्हदोव ने कहा है कि अजरबैजान चाहता है कि इस मसले का यूनाइटेड नेशंस प्रस्तावों के तहत समाधान हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 2:45 PM

कश्मीर पर जबरन अपना हक जताने वाले पाकिस्तान को कुछ देश समर्थन भी करने लगे है. पहले तुर्की ने पाकिस्तान के नापाक इरादों का समर्थन किया. अब इस कड़ी में अजरबैजान का भी नाम जुड़ गया है. दरअसल, कश्मीर मसले परअजरबैजान ने पाकिस्तान को खुला समर्थन देने की बात कही है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में अजरबैजान के राजदूत खजार फर्हदोव ने एक पाकिस्तानी अखबार से बात करते हुए यह बात कही है. उन्होंने पाकिस्तानी अखाबार ट्रिब्यून से बातचीत के दौरान कहा कि, अजरबैजान कश्मीर मामले पर पाकिस्तान का खुला समर्थन करता है. यही नहीं, खजार फर्हदोव ने कहा है कि अजरबैजान चाहता है कि इस मसले का यूनाइटेड नेशंस प्रस्तावों के तहत समाधान हो.

अजरबैजान के पाकिस्तान में रह रहे राजदूर फर्हदोव कहा कि अजरबैजान पाकिस्तान का खुलकर सपोर्ट करता है क्योंकि, पाकिस्तान दुनिया का पहला देश है जिसने अजरबैजान को पहले पहल समर्थन किया था. पाकिस्तान ने ही सबसे पहले अजरबैजान देश को मान्यता दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अजरबैजान के काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों शांति से रहना चाहते हैं.

आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबाख के जंग में पाकिस्‍तान और उसके तुर्की ने अजरबैजान की पूरी मदद की थी. आर्मीनिया से जंग के लिए दोनों देशों ने पैसा और मदद दोनों उपलब्ध कराई थी. छह हफ्तों की इस लड़ाई में आर्मेनिया की बड़ी हार हुई थी. इस जीत में पाकिस्तानी आतंकी लड़ाके और तुर्की का बड़ा रोल रहा था.

पाकिस्तान के पास भले ही सुई बनाने की हैसियत नहीं हो लेकिन वो चीन के भीख में मिले हथियारों के दम पर कश्मीर में हिंसा फैलानी की मंशा रखता है. जम्मू कश्मीर पर भी वो झूठा दावा करता रहा है. सबसे विचित्र बात है कि उसी के जैसे कुछ देशों की पाकिस्तान को समर्थन भी मिलता रहता है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version