Bangladesh Violence : बैंक से 3 लाख से अधिक नकदी निकालने पर लगा बैन

Bangladesh Violence : बांग्लादेश को पटरी पर लाने के लिए कई तरह के फैसले लिए जा रहे हैं. अंतरिम सरकार ने नकदी निकासी को लेकर बड़ा आदेश दिया है.

By Amitabh Kumar | August 18, 2024 10:52 AM
an image

Bangladesh Violence : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद देश को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. अंतरिम सरकार इस बाबत कई फैसले ले रही है. इस बीच खबर है कि बांग्लादेश बैंक (बीबी) ने एक निर्देश दिया है जिसमें कहा गया है- सुरक्षा कारणों से एक दिन में किसी बैंक खाते से 3 लाख टका से अधिक नकदी नहीं निकाली जा सकती है.

दूसरे खाते में कितनी भी रकम ट्रांसफर कर सकता है ग्राहक

इस संबंध में dhakatribune.com ने खबर प्रकाशित की है. इसमें कहा गया है कि वित्तीय क्षेत्र के नियामक ने बैंकों के प्रबंध निदेशकों (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) को शॉर्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस) के जरिए इस फैसले की जानकारी दी है. यह आदेश अगली सूचना तक लागू रहेगी. निर्देशों के मुताबिक, कोई ग्राहक 3 लाख टका से ज्यादा नकद नहीं निकाल सकता है. वह किसी दूसरे खाते में कितनी भी रकम ट्रांसफर कर सकता है और डिजिटल लेनदेन कर सकता है.

क्यों लगी बैंक से नकदी निकालने पर रोक ?

5 अगस्त को शेख हसीना की सरकार बदलने के बाद नकद निकासी का दबाव थोड़ा बढ़ चुका है. खास तौर पर अवामी लीग समर्थक नेताओं और कारोबारी घराने नकद निकासी पर जोर दे रहे हैं. केंद्रीय बैंक ने इस वजह से नकद निकासी पर पाबंदी लगाई है, ताकि इन पैसों का इस्तेमाल किसी भी तरह से आतंकी या अवैध गतिविधियों के लिए न हो.

बांग्लादेश मामले में राजनीतिक विश्लेषकों ने क्या कहा?

इस बीच बांग्लादेश के कई राजनीतिक विश्लेषकों और विदेशी संबंध एवं सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञों ने कहा कि यदि भारत हमारे देश में हो रही सत्ता हस्तांतरण प्रक्रिया का समर्थन करता है और किसी एक व्यक्ति और पार्टी पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अन्य राजनीतिक दलों के साथ भी संबंध बनाने की दिशा में आगे बढ़ता है, तो इससे उसे आने वाले समय में लाभ होगा.

Read Also : Bangladesh Violence: मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को किया फोन, हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर दिया आश्वासन

Exit mobile version