22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश: ISKCON मंदिर पर हमले को लेकर भारत सरकार गंभीर, बांग्लादेशी अधिकारियों से किया संपर्क

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के वारी इलाके में स्थित ISKCON राधाकांता जीव मंदिर पर गुरुवार यानी 17 मार्च की शाम को एक भीड़ ने हमला किया. वहीं, इस मामले पर भारत सरकार ने गंभीरता दिखाई है.

बांग्लादेश(Bangladesh) में हिंदू अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों को एक बार फिर से निशाना बनाया गया है. होली से ठीक एक दिन पहले हिंदू मंदिर पर हमले(attack on ISKCON temple) का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक बांग्लादेश की राजधानी ढाका के वारी इलाके में स्थित ISKCON राधाकांता जीव मंदिर पर गुरुवार यानी 17 मार्च की शाम को एक भीड़ ने हमला किया. वहीं, इस मामले पर भारत सरकार ने गंभीरता दिखाई है. इसे लेकर भारतीय उच्चायोग बांग्लादेश के अधिकारियों के साथ संपर्क में है.

भारतीय उच्चायोग बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ संपर्क में

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भारतीय उच्चायोग बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ संपर्क में है. रिपोर्टों के अनुसार, बांग्लादेश के ढाका के वारी इलाके में एक इस्कॉन से जुड़े राधाकांत जीव मंदिर पर 17 मार्च को हमला किया गया था. इस्कॉन मंदिर में हुई हिंसा में करीब 150-200 लोग शामिल थे.

गौर पूर्णिमा उत्सव की तैयारी के दौरान हुआ हमला

वहीं, घटना की जानकारी देते हुए इस्कॉन कोलकाता के वीपी ने बताया कि बीती शाम जब श्रद्धालु गौर पूर्णिमा उत्सव की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान 200 लोगों की भीड़ ने श्री राधाकांत मंदिर, ढाका के परिसर में प्रवेश किया और उन पर हमला किया. उनमें से 3 हाथापाई में घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया और बदमाशों को भगाने में सफल रहे.

Also Read: बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हमला, भीड़ ने तोड़फोड़ के साथ की लूटपाट, श्रद्धालुओं को बुरी तरह पीटा

मंदिर से कीमती वस्तुओं की लूट

खबरों की मानें तो भीड़ के हमले के दौरान मंदिर में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया. विरोध करने वालों के साथ हमलावरों ने जमकर मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया. इस दौरान हिंसा करने वालों ने मंदिर में तोड़फोड़ की और कीमती वस्तुएं भी उठा कर ले गए. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश में इस तरह की घटना हुई है. पिछले साल नवरात्रि के मौके पर भी दुर्गा पूजा पंडाल समेत हिन्दुओं के घरों पर हमले किए गए थे. पिछले साल ढाका में स्थित इस्कॉन मंदिर पर भी हमला हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें