Bangladesh Crisis: हिंसा के बीच बांग्लादेशी सेना में बड़ा फेरबदल, मेजर जनरल जियाउल अहसन हटाये गए, जल्द बनेगी अंतरिम सरकार

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. इस बीच सेना में टॉप स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है.

By ArbindKumar Mishra | August 6, 2024 10:07 PM
an image

Bangladesh Crisis: बांग्लादेशी सेना ने टॉप लेवल पर बड़ा फेरबदल किया, जिसके तहत राष्ट्रीय दूरसंचार निगरानी केंद्र (एनटीएमसी) के महानिदेशक मेजर जनरल जियाउल अहसन को सेवा से मुक्त कर दिया गया है. ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डिपार्टमेंट’ (आईएसपीआर) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए अपनी खबर में कहा कि मेजर जनरल जियाउल अहसन को सेवा से मुक्त कर दिया गया है.

लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद सैफुल आलम को मिली नयी जिम्मेदारी

लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद सैफुल आलम को विदेश मंत्रालय में नियुक्त किया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद मुजीबुर रहमान को सेना प्रशिक्षण कमान का जीओसी नियुक्त किया गया. इसी तरह, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद तबरेज शम्स चौधरी को सेना का क्वार्टरमास्टर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल मिजानुर रहमान शमीम को सेना का चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद शाहीनुल हक को कमांडर एनडीसी और मेजर जनरल एएसएम रिदवानुर रहमान को एनटीएमसी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

अंतरिम सरकार के गठन की कवायद तेज

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच, प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के एक दिन बाद मंगलवार को संसद भंग कर दी. बंगभवन (राष्ट्रपति भवन) की ओर से बताया गया, संसद को भंग करने का निर्णय सशस्त्र बलों के तीनों प्रमुखों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, नागरिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और आंदोलन कर रहे छात्रों के नेताओं के साथ राष्ट्रपति की चर्चा के बाद लिया गया.

बांग्लादेश में क्या नये सिरे से होंगे आप चुनाव

संसद को भंग करने के राष्ट्रपति के कदम ने नये सिरे से आम चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (79) को नजरबंदी से रिहा कर दिया गया है. एक जुलाई से अबतक गिरफ्तार किये गए लोगों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और कई लोगों को पहले ही रिहा किया जा चुका है.

डॉ मोहम्मद यूनुस बन सकते हैं नये प्रधानमंत्री

‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के नेताओं ने मंगलवार को कहा कि वे नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ मोहम्मद यूनुस को देश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाना चाहते हैं. आंदोलन के प्रमुख समन्वयकों में से एक नाहिद इस्लाम ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि उन्होंने यूनुस (84) से पहले ही बात कर ली है और वह बांग्लादेश को बचाने की खातिर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हो गए हैं.

बांग्लादेश में अबतक 400 से अधिक लोगों की मौत

बांग्लादेश में जारी हिंसा और प्रदर्शन के बीच करीब 400 लोगों की मौत हो गई है. पिछले दो दिन में हुई हिंसा में कम से कम 119 लोग मारे गए हैं. बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 440 हो गई. शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से सोमवार को इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Exit mobile version