Bangladesh Electricity Cut : बांग्लादेश में छाया अंधेरा, 3 लाख से अधिक लोग बिजली के बिना

Bangladesh Electricity Cut Off : बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद बाढ़ सबसे बड़ी समस्या बनकर आई है. इस वजह से बिजली की कटौती की जा रही है.

By Amitabh Kumar | August 22, 2024 10:11 AM

Bangladesh Electricity Cut Off : बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद से कई तरह की चुनौतियों का सामना देश को करना पड़ रहा है. प्राकृतिक आपदा भी अब भारत के पड़ोसी देश को परेशान करने लगीं हैं. फेनी जिले में मुहुरी, कहुया और सिलोनिया नदियों के बाढ़ आने की वजह से तटबंधों में दरार आ गई है. इसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया है.

बांग्लादेश में बिजली की समस्या क्यों है ?

बाढ़ की स्थिति बिगड़ने के कारण बांग्लादेश के फेनी जिले में 350,000 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. यहां बिजली की समस्या हो गई है. बिजली के बिना लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इलाके में कम्यूनिकेशन लिंक फेल है जिससे लोग दूर बैठे अपने लोगों से संपर्क नहीं स्थापित कर पा रहे हैं. dhakatribune.com ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की है जिसमें कहा गया है कि सोमवार रात से बाढ़ के पानी ने बिजली की लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे परशुराम, फुलगाजी और छगलनैया उपजिलों के अधिकांश क्षेत्रों में व्यापक बिजली कटौती हुई है.

मोबाइल नेटवर्क कवरेज क्यों कटा बांग्लादेश के इस इलाके में?

बाढ़ की स्थिति बिगड़ने के कारण सोनागाजी और दागनभुइयां उपजिलों के कुछ हिस्से में भी बिजली कनेक्शन पूरी तरह से कट गए. इसके अलावा, भारी बारिश के कारण फेनी जिले के शहर में जलभराव से समस्या आ रही है. यहां दोपहर से रात तक पूरी तरह से बिजली आपूर्ति ठप रही. परशुराम के सतकुचिया निवासी अब्दुर रहमान ने हालात के बारे में जानकारी दी कि पानी ने सभी घरों और इमारतों को डुबो दिया है. तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही है. इसके अलावा, बिजली और मोबाइल नेटवर्क कवरेज की कमी से स्थिति और खराब होती जा रही है. बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो गई है. फेनी जिले के ग्रामीण विद्युतीकरण बोर्ड के महाप्रबंधक, हौलादार मोहम्मद फजलुर रहमान ने बताया कि जिले के 400,000 ग्राहकों में से 300,000 से अधिक लोग अभी बिजली के बिना हैं. भारी बारिश ने विभिन्न क्षेत्रों में बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचाया है.

Read Also: Bangladesh Violence: हिंदुओं के खिलाफ जारी हमले के बीच आया शेख हसीना का पहला बयान, कहा- न्याय चाहिए

Next Article

Exit mobile version