14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bangladesh Hindu Population: बांग्लादेश में हिंदू खतरे में? मंदिर क्षतिग्रस्त, जानें कितनी है आबादी

Hindu Population in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू खतरा महसूस कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि हिंदुओं की आबादी भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में कितनी है.

Bangladesh Hindu Population: बांग्लादेश में उथल-पुथल जारी है. शेख हसीना ऐसी प्रधानमंत्री थीं जो हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय को साथ लेकर चलने में विश्वास रखतीं थीं, जो अब अपने पद से इस्तीफा दे चुकीं हैं. बांग्लादेश में लगातार चौथी बार और कुल मिलाकर पांचवीं बार प्रधानमंत्री निर्वाचित हुईं शेख हसीना को उनके समर्थक हमेशा एक आयरन लेडी के रूप में देखते रहे हैं, लेकिन अब उनके 15 साल के शासन का नाटकीय ढंग से अंत हो जाने के बाद हिंदू चिंतित हैं.

चार हिंदू मंदिर क्षतिग्रस्त

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में उपद्रवी भीड़ ने धानमंडी इलाके में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र (आइजीसीसी) में तोड़फोड़ की. इसके अलावा देशभर में चार हिंदू मंदिरों को क्षतिग्रस्त करने की खबर आ रही है. हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद की नेता काजोल देबनाथ ने मामले को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देशभर में कम-से-कम चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया. इस तरह की घटना से हिंदू समुदाय के नेता चिंतित हैं. इधर, बांग्लादेश के सांसदों ने कहा है कि देश में भारतीयों के हितों की रक्षा की जायेगी.

बांग्लादेश में कितनी है हिंदू आबादी?

अब सवाल उठता है कि बांग्लादेश में हिंदू आबादी कितनी है. बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या 1951 में 22 प्रतिशत थी जो घटकर 2022 में 8 प्रतिशत से कम हो चुकी है. इसी दौरान मुसलमानों की संख्या 1951 के 76 प्रतिशत थी जिसमें काफी बढ़ोतरी हुई है. मुसलमानों की संख्या अब बढ़कर 91 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी है.

Read Also : Khaleda Zia: खालिदा जिया की रिहाई, शेख हसीना की हैं पक्की दुश्मन

बांग्लादेश में करीब 10 प्रतिशत हिंदू

ज्योतिर्मठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि हमें बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में जानकारी मिली है. बांग्लादेश में सेना का शासन है. हमें उम्मीद है कि सेना नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपना कर्तव्य जरूर निभाएगी. बांग्लादेश में करीब 10 प्रतिशत हिंदू रहते हैं. उनकी सुरक्षा जरूरी है, इसलिए हम सेना से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करना चाहेंगे.

डॉ. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार की रूपरेखा की घोषणा

dhakatribune.com ने अपनी खबर में बताया है कि, नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार की रूपरेखा की घोषणा की गई है. यह जानकारी छात्र आंदोलन के प्रमुख समन्वयकों नाहिद इस्लाम, आसिफ महमूद और अबू बकर मजूमदार ने वीडियो मैसेज के मध्यम से दी है. यह वीडियो मैसेज मंगलवार को सुबह 4:15 बजे जारी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें