16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bangladesh News: शेख हसीना और उनके परिवार को मिलने वाली विशेष सुरक्षा खत्म कर देगी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार

यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार ने अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके करीबी रिश्तेदारों को दी गई विशेष सुरक्षा गुरुवार को वापस ले ली है.

Bangladesh News: बांग्लादेश में तख्तापलट और शेख हसीना के इस्तीफे के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन किया गया है. यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार ने अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके करीबी रिश्तेदारों को दी गई विशेष सुरक्षा गुरुवार को वापस ले ली है. कुछ दिन पहले ही अंतरिम सरकार ने उनके राजनयिक पासपोर्ट भी रद्द कर दिए थे.

यह भी देखें Bihar News: सीवान में महावीरी जुलूस को रोकने पर पुलिस पर पथराव, BDO की गाड़ी को फूंका

विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2021 में संशोधन

बांग्लादेश की सरकारी समाचार एजेंसी के द्वारा पता चला है कि अंतरिम सरकार में मुख्य सलाहकार परिषद ने पूर्व प्रधानमंत्री हसीना और उनके करीबी रिश्तेदारों को दी गई विशेष सुरक्षा हटाने के लिए विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2021 में संशोधन करने का फैसला किया है. शेख हसीना इस्तीफा देने के बाद 5 अगस्त को भारत आ गई थीं, जिसके बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संसद को भंग कर दिया था. बता दे कि अभी शेख हसीना पर बांग्लादेश में 75 से अधिक मामले दर्ज हैं जिसमें से लगभग आधे मामलों में उन पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं.

क्या है विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2021

विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2021 को शेख हसीना की सरकार ने लागू किया था. 15 मई 2015 को इस कानून के तहत हसीना और उनके करीबी रिश्तेदारों को विशेष सुरक्षा और लाभ प्रदान करने के लिए यह योजना लागू की गई थी. अब अंतरिम सरकार के सलाहकारों ने अपने बयान में कहा है कि किसी एक परिवार के सदस्यों को विशेष राजकीय लाभ प्रदान करना अपने आप में भेदभावपूर्ण है. भी सरकार देशभर में भेदभाव को समाप्त करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि बदलते हुए हालात के कारण मौजूदा कानून के अंदर शेख मुजीबुर रहमान के परिवार से संबंधित प्रावधानों को प्रशासनिक तौर पर लागू करना संभव नहीं है.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें