Bangladesh Mandir Attack: मंदिर में तोड़फोड़, इस्कॉन केंद्र से जान बचाकर भागे तीन भक्त

Bangladesh Mandir Attack: बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ना पड़ा है. इसके बाद से मंदिरों में हमले किए जा रहे हैं.

By Amitabh Kumar | August 6, 2024 4:38 PM
an image

Bangladesh Mandir Attack: बांग्लादेश में पिछले दो महीने से जारी आरक्षण विरोधी हिंसक आंदोलन सोमवार को और उग्र हो गया जिसके बाद तख्तापलट हो गया. सेना की ओर से कहा गया कि अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा. हजारों प्रदर्शनकारियों ने सैन्य कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना के सरकारी आवास पर धावा बोल दिया. प्रदर्शनकारियों ने हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बांग्लादेश के खुलना डिवीजन में स्थित मेहरपुर में एक इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई. प्रदर्शनकारियों ने यहां आग लगा दी गई. इस्कॉन मंदिर पर हमला किया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया आई. पिछले 24 घंटों में बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है.

इस्कॉन केंद्र को किया गया आग के हवाले

इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, मेहरपुर में हमारे एक इस्कॉन केंद्र (किराए पर लिया गया) पर हमला किया गया. यहां भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी की मूर्तियों को तोड़ा गया. मंदिर में आग लगा दी गई. केंद्र में रहने वाले तीन भक्त किसी तरह भागने में सफल रहे. शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति और भी खराब हो गई है. हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं.

Read Also : Bangladesh Hindu Population: बांग्लादेश में हिंदू खतरे में? मंदिर क्षतिग्रस्त, जानें कितनी है आबादी

देशभर में कम से कम चार हिंदू मंदिरों को नुकसान

हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद की नेता काजोल देबनाथ ने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, देशभर में कम से कम चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बांग्लादेश की राजधानी ढाका के धानमंडी इलाके में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र (आईजीसीसी) और बंगबंधु स्मारक संग्रहालय को एक उपद्रवी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया है.

Exit mobile version