Bangladesh News: बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच अब बांग्लादेशी लोग भारत के खिलाफ भी हो गये हैं. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की ओर से ढाका में भारतीय साड़ी को जलाया गया है. साथ ही भारत विरोधी प्रदर्शन भी किया गया. पार्टी के नेता रूहुल कबीर रिजवी ने प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और आम लोगों से भारतीय सामानों के बहिष्कार की अपील की है. बीएनपी ने अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में कथित तौर पर तोड़फोड़ के खिलाफ यह कदम उठाया है.
भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की अपील
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेता रिजवी ने मौके पर मौजूद भीड़ से भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीयों ने बांग्लादेश के झंडे का अपमान किया है. इसका जवाब हम भारतीयों को उनके उत्पादों के बहिष्कार से देंगे. उन्होने कहा कि हम किसी भी कीमत पर झुकेंगे नहीं. हमलोग वक्त की खाना नहीं खाएंगे, लेकिन हम नहीं झुकेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिजवी ने अपनी पत्नी की भारतीय साड़ी जलाकर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की.
अपनी जरूरत हम खुद कर सकते हैं पूरी- रिजवी
बीएनपी नेता रिजवी ने कहा कि बांग्लादेश किसी का मोहताज नहीं है. हमारा देश अपनी जरूरत की सभी चीजों का उत्पादन कर सकता है. उन्होंने भारतीय सामानों के बहिष्कार का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम भारत पर निर्भरता को ज्यादा से ज्यादा कम करेंगे. उन्होंने कहा कि हम भारतीय झंडे का अपमान नहीं करेंगे, लेकिन अगर कोई हमारे झंडे का भी अपमान करता है तो हम उसे भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
अगरतला हमले का हो रहा विरोध
बता दें बीते दिनों त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने कथित रूप से बांग्लादेश असिस्टेंट हाई कमीशन में तोड़फोड़ की थी. आरोप है कि भीड़ ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज को भी उतार दिया था. हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने घटना निंदा करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही थी. तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. वहीं बांग्लादेश में इस घटना को लेकर जबरदस्त उबाल है. इसी कड़ी में बांग्लादेश में भारत के सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है.
Also Read: PROBA 3 Spacecraft: इसरो ने लॉन्च किया प्रोबा-3 मिशन, उठेगा कई रहस्यों से पर्दा, जानिए खास बातें