Bangladesh News : दुर्गा पूजा उत्सव आ रहा है. इसको लेकर बांग्लादेश में तैयारी जोरों पर चल रही है. देश की अंतरिम सरकार ने इस बीच उत्सव से पहले संभावित उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी दी है. हिंदू उत्सव के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव में बाधा पहुंचाने या पूजा स्थलों को निशाना बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दुर्गा पूजा 9 से 13 अक्टूबर तक मनाई जाएगी, इस दौरान अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे. बांग्लादेश के धार्मिक मामलों के सलाहकार ए.एफ.एम. खालिद हुसैन ने कहा है कि स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ मदरसे के छात्र भी दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी हमले या तोड़फोड़ से मंदिरों की सुरक्षा करेंगे.
खालिद हुसैन राजशाही जिले में प्रेमतली गौरांग बारी कालीमंदिर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कोई पूजा-स्थल पर लोगों को परेशान करता है, तो हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे. हम उन्हें कानून के दायरे में लाएंगे और शांति सुनिश्चित करेंगे. ढाका ट्रिब्यून में उनका यह बयान प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है. उनकी टिप्पणी अल्पसंख्यक हिंदू समुदायों को निशाना बनाकर की जाने वाली सांप्रदायिक हिंसा की बढ़ती चिंताओं के बीच आई है.
मदरसा के छात्र करेंगे मंदिरों की सुरक्षा
सरकार के सलाहकार ने हिंदुओं को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. यदि हिंदुओं को अपने मंदिरों पर हमलों का डर है, तो आश्वस्त रहें कि कोई भी अपराधी सफल नहीं होगा. हमने मंदिरों की सुरक्षा के लिए मदरसा के छात्रों सहित स्थानीय लोगों को नियुक्त किया है. कोई भी हमें हमारे धार्मिक त्योहार मनाने से नहीं रोकेगा.
Read Also : Bangladesh Hindus : Awami League ने कहा- बांग्लादेश में हिंदू और मुस्लिमों के बीच बढ़ेगी दूरी
हिंदू समुदाय के खिलाफ हुए हिंसक हमले
हिंदुओं की आबादी बांग्लादेश की आबादी का लगभग 8% हैं. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद हिंसा की लहर में इन्हें निशाना बनाया गया. सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद हिंसा चरम पर थी, जिसके कारण हिंदू व्यवसायों, संपत्तियों और मंदिरों को काफी नुकसान पहुंचाया गया. हसीना के भारत भाग जाने के बाद से तनाव बढ़ गया, जिससे देश में अशांति बढ़ गई है.