Bangladesh News: बांग्लादेश में तख्तापलट के पीछे ISI का हाथ, शेख हसीना के बेटे ने क्यों कही ये बात

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश व्यापी आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया था. इसी बीच शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने दावा किया कि बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है. उन्होंने आगे कहा है कि लोकतंत्र बहाल होते ही शेख हसीना बांग्लादेश वापस आ जाएंगी.

By Kushal Singh | August 9, 2024 10:05 AM
an image

Bangladesh News: बांग्लादेश में हुए उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था. अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को प्रधानमंत्री बनाया गया है. बांग्लादेश में हुए उठापुथल पर शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद बजट ने बात की है. उन्होंने एक समाचार एजेंसी से करते हुए कहा है कि बांग्लादेश में हुए तख्तापलट और हिंसा के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है. सजीब वाजेद जॉय ने ये भी कहा है कि इस बात के पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं. उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल होने पर उनकी मां शेख हसीना वापस बांग्लादेश जाएंगी.

Also Read: Bangladesh Crisis: मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली, पीएम मोदी ने दी बधाई

शेख हसीना ने कहा बांग्लादेश में हुए बवाल के पीछे है ISI का हाथ

बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “परिस्थिति के हिसाब से दिख रहे साक्ष्यों के आधार पर मुझे पूरा यकीन है कि इसमें पाकिस्तान की आईएसआई की संलिप्तता है. हमले और विरोध प्रदर्शन बहुत ही समन्वित, सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध और सोशल मीडिया के माध्यम से स्थिति को भड़काने के जानबूझकर किए गए प्रयास थे. सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चाहे जो भी किया हो, वे इसे और खराब करने की कोशिश करते रहे.”

सजीब वाजेद ने कहा हमारी पार्टी बांग्लादेशी लोगों को बीच में नहीं छोड़ेगी

शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने कहा है कि शेख मुजीब परिवार के सदस्य न तो अपने लोगों को छोड़ेंगे और न ही संकटग्रस्त अवामी लीग( शेख हसीना की पार्टी) को मुश्किल में छोड़ेंगे. उन्होंने बांग्लादेश के लोगों का साथ देने की बात करते हुए आगे कहा, “हाँ, यह सच है कि मैंने कहा था कि वह बांग्लादेश वापस नहीं लौटेगी. लेकिन देश भर में हमारे नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमलों के बाद पिछले दो दिनों में बहुत कुछ बदल गया है. अब हम अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जो भी करना होगा, करेंगे. हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे,” अपनी पार्टी के अस्तित्व के बारे में बात करते हुए सजीब ने कहा “अवामी लीग बांग्लादेश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है, इसलिए हम अपने लोगों से दूर नहीं जा सकते. लोकतंत्र बहाल होने के बाद वह निश्चित रूप से बांग्लादेश वापस आएगी.

Also Read: Bangladesh Minorities Protection: बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग, नन्हें ने भारत सरकार से की हस्तक्षेप की अपील

Exit mobile version