Bangladesh News: बांग्लादेश में देश व्यापी छात्र आंदोलन के बाद देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है. उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से स्तीफा देने के बाद देश छोड़ने का फैसला लिया था. इस पर अब बेटे साजिब वाजेद जॉय ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने अपनी मां के देश छोड़ने पर कहा है कि वह देश छोड़कर नहीं जाना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने सुरक्षा कारणों देश छोड़ा है. उनके बेटे सजीब वाजेद, जो हसीना के मुख्य सलाहकार भी थे. आगे उन्होंने बताया कि उनकी मां “अच्छी स्थिति में” हैं, लेकिन वह बहुत “निराश और हताश” हैं.
शेख हसीना के बेटे ने कहा 15 साल कड़ी मेहनत के बाद उनकी मां को देश छोड़ना पड़ा
अपनी मां के देश छोड़ने और प्रधानमंत्री पद से स्तीफा देने पर सजीब वाजेद, “बांग्लादेश को एक विकसित देश में बदलना उनका सपना था और उन्होंने इसके लिए पिछले 15 वर्षों में कड़ी मेहनत की, इसे उग्रवादियों और आतंकवाद से सुरक्षित रखा और इन सबके बावजूद, इस मुखर अल्पसंख्यक, विपक्ष, उग्रवादियों ने अब सत्ता पर कब्जा कर लिया है.”
सजीब वाजेद ने कहा प्रदर्शनकारी नहीं चाहते थे शांतिपूर्ण बदलाव
सजीब वाजेद ने दावा किया कि हसीना ने 3 अगस्त को इस्तीफा देने का फैसला किया था, लेकिन प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण बदलाव नहीं चाहते थे. “उसने कुछ भी गलत नहीं किया. उन्होंने देश में सबसे अच्छी सरकार दी. उन्होंने उग्रवाद का डटकर मुकाबला किया, अब वह खत्म हो गई है. वह 77 साल की है, अब वह अपने पोते-पोतियों के साथ समय बिताएगी.