Bangladesh News : चिन्मय दास को जेल में देने गए थे दवा, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Bangladesh News : चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया. जेल में उन्हें दवा देने गए दो संन्यासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कोलकाता स्थित इस्कॉन के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने गिरफ्तारी की निंदा की है.

By Amitabh Kumar | December 1, 2024 10:35 AM
an image

Bangladesh News : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ता जा रहा है. बांग्लादेश में हिंदू संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. इसके कुछ दिनों बाद, इस्कॉन कोलकाता ने कहा कि जेल में उन्हें दवा देने गए दो संन्यासी को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि ढाका की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

चिन्मय कृष्ण दास को दवा देने गए दो लोग गिरफ्तार

इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट indianexpress.com ने खबर प्रकाशित की है. खबरे के अनुसार, बांग्लादेश सम्मिलितो सनातनी जागरण जोत (जिसके चिन्मय एक नेता थे) ने एक बयान में कहा कि दो और भिक्षुओं को गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता स्थित इस्कॉन के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा, ”हमें जानकारी मिली है कि बांग्लादेश पुलिस ने दो साधुओं को गिरफ्तार किया है. वे चिन्मय कृष्ण दास को दवा देने के लिए जेल गए थे. लौटते वक्त दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ऐसी गिरफ्तारियों का हम कड़ा विरोध करते हैं. बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने का आग्रह करते हैं.”

Read Also : Targeting Minorities: हिंदुओं पर हमले के खिलाफ भारत सख्त, MEA की दो टूक, कहा- बांग्लादेश सरकार ले सुरक्षा की जिम्मेदारी

इस्कॉन के ब्रह्मचारियों की गिरफ़्तारी चौंकाने वाली: राधारमण दास

राधारमण दास ने कहा, ”श्री आदि पुरुष श्याम दास और भक्त रंगनाथ दास ब्रह्मचारी प्रभु को गिरफ्तार किया गया हैं.” चिन्मय के सहायक श्याम दास की तस्वीर शेयर करते हुए राधारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- क्या वह आतंकवादी जैसा दिखता है? निर्दोष इस्कॉन के ब्रह्मचारियों की गिरफ़्तारी बेहद चौंकाने वाली और परेशान करने वाली है”

Exit mobile version