16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेख हसीना ने रोहिंग्या प्रवासी को बांग्लादेश पर बड़ा बोझ बताया, बोलीं- भारत निभा सकता बड़ी भूमिका

Bangladesh PM on Rohingya Migrants: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश में 10 लाख से अधिक रोहिंग्या प्रवासी रहते हैं जो कि हमारे लिए बड़ा बोझ साबित हो रहा है.

Bangladesh PM on Rohingya Migrants: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रोहिंग्या प्रवासियों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश में 10 लाख से अधिक रोहिंग्या प्रवासी रहते हैं जो कि हमारे लिए बड़ा बोझ साबित हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इस परेशानी के समाधान के लिए वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जा रहीं है ताकि सभी प्रवासी फिर से अपने घर वापस जा सके. बांग्लादेश की पीएम ने आगे यह कहा कि उन्हें लगता है इस मुद्दे पर हल के लिए भारत अहम भूमिका निभा सकता है.

‘भारत एक बड़ा देश, दे सकती है शरण’

मीडिया से बातचीत के दौरान बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कबूला की बांग्लादेश में लाखों रोहिंग्या की मौजूदगी से उनके शासन में बहुत सारी चुनौती खड़ी हो गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक बड़ा देश है और वो अपने यहां मौजूद रोहिंग्या प्रवासियों को शरण दे सकती है और उसे ज्यादा परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. लेकिन बांग्लादेश में जितने भी रोहिंग्या प्रवासी है उन्हें अपने यहां शरण दे पाना चुनौतियों से भरा है. इस वजह से सरकार मुद्दे का हल खोजने के लिए अपने पड़ोसी देशों से बात करेगी और इस मुद्दे को वैश्विक स्तर पर भी रखेगी. आगे उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और हमारे पड़ोसी देशों को कुछ कदम उठाने चाहिए ताकि रोहिंग्या प्रवासी घर वापस जा सकें.

‘हमने सभी रोहिंग्या समुदाय का किया टीकाकरण’

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा से मानवीय पहलुओं को पहले रखती है इस वजह से उनकी सरकार ने हमेशा विस्थापित समुदाय की देखभाल करने की कोशिश की है. उन्होंने कोरोनाकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमने सभी रोहिंग्या समुदाय का टीकाकरण किया है. आगे उन्होंने कहा कि कुछ रोहिंग्या प्रवासी हमारे देश के पर्यावरण के लिए खतरा है. कुछ नशीले पदार्थों की तस्करी या कुछ हथियारों के संघर्ष, महिला तस्करी में शामिल होते हैं जो कि दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसलिए जितनी जल्दी वे घर लौटते हैं यह हमारे देश के लिए और म्यांमार के लिए भी अच्छा है.

Also Read: बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना पांच सितंबर से भारत दौरे पर

‘भारत निभा सकता है बड़ी अहम भूमिका’

उन्होंने यह भी कहा है कि उनके देश ने रोहिंग्याओं को शरण देने की पेशकश की थी जब वे कई परेशानियों का सामना कर रहे थे. लेकिन अब समय आ गया है कि अब समय आ गया है जब रोहिंग्या प्रवासियों को वापस अपने घर जाना चाहिए और मुझे ऐसा लगता है कि इसमें पड़ोसी देश के रूप में भारत बड़ी भूमिका निभा सकता है. बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार से चार दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत करने वाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें