बांग्लादेश से शेख हसीना ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी गिफ्ट में भेजा आम
बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की संरक्षक सोनिया गांधी और भारत के अन्य गणमान्य व्यक्तियों को जो आम भेजे गए हैं, वे मुख्य रूप से बांग्लादेश के राजशाही क्षेत्र में ही पाए जाते हैं.
ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अपने समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिफ्ट के तौर पर ताजा मौसमी आम भेजे हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सद्भावना के तौर पर पहले भी भारतीय गणमान्य व्यक्तियों को उपहारस्वरूप आम भेजे हैं.
सोनिया गांधी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों को भेजे आम
ढाका ट्रिब्यून ने ढाका में भारतीय उच्चायोग के हवाले से खबर दी है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत भारत के कई गणमान्य व्यक्तियों को गिफ्ट के तौर पर आम भेजे हैं. खबर है कि इस साल शेख हसीना की ओर से भारत के गणमान्य व्यक्तियों के लिए जो आम भेजे गए हैं, उनमें हिमसागर और लंगड़ा आम सहित उसकी कई प्रकार की प्रसिद्ध किस्में शामिल हैं.
राजशाही क्षेत्र में पाए जाते हैं ये आम
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की संरक्षक सोनिया गांधी और भारत के अन्य गणमान्य व्यक्तियों को जो आम भेजे गए हैं, वे मुख्य रूप से बांग्लादेश के राजशाही क्षेत्र में ही पाए जाते हैं. नैसर्गिक तौर पर ये अपने स्वाद और उच्च गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं.
Also Read: नए संसद भवन में अखंड भारत की भित्ति चित्र पर विवाद, पाक-नेपाल के बाद बांग्लादेश ने जताया ऐतराज
बांग्लादेश उच्चायोग ने वितरित कराए आम
रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्मी के मौसम का यह वही समय है, जब आम पकने शुरू हो जाते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में बांग्लादेश के उच्चायोग ने संबंधित गणमान्य व्यक्तियों के कार्यालयों में गिफ्ट के तौर पर आम वितरित कराए.